Thursday, 22nd May 2025

मिशन 2019 की तैयारी में BJP, बूथ स्तर तक पहुंचने के लिए 6 बड़े प्रोग्राम; दलितों पर फोकस

Mon, Feb 26, 2018 8:41 PM

लखनऊ. बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। वहीं, यूपी बीजेपी 2019 के पहले बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के पास पहुंचकर उन पर जोश भरेगी। बीजेपी इस साल 6 बड़े कार्यक्रमों के जरिये एक बार फिर से बूथ कार्यकर्ताओं को जगाएगी। वहीं, बीजेपी दलितों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए सामाजिक समरसता जैसे कार्यक्रम करेगी। यूपी में मायावती की कई हार के बाद बीजेपी की फोकस अब दलित वोटबैंक है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में बीजेपी इस साल 6 बड़े कार्यक्रम करेगी। योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए भी रैली कर रहे हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की यूपी की हर सीट बीजेपी के फोकस में है औऱ अभी से उसी की तैयारी में जुटी हुई है।

 

- भाजपा अध्यक्ष यूपी की नई कमेटी के साथ यह पूरा कार्यक्रम 26 फरवरी "एकलव्य" खेल उत्सव से शुरू होकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर तक बूथ स्तर तक जाएगी। बता दें बीते 7 दिनों से यूपी में संघ के हिसाब बंटे तीन प्रांतों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करीब पांच लाख से ज्यादा स्वयं सेवक को हिंदुत्व का गुरुमंत्र अपने समागम में दे रहे हैं।

27 कैटेगरी के जाति-लिंक के 14 करोड़ वोटरों तक पहुंचने का प्लान

- बता दें यह पूरा प्रोग्राम यूपी के तकरीबन सभी 1.47 लाख बूथों पर अब बूथ कमिटी होगी, जिसमें तकरीबन 12 लाख वर्कर्स हैं। 
- जाति और लिंग जैसे 27 कैटिगरी के आधार 14 करोड़ वोटरों का डेटाबेस तैयार और अपडेटेड है। यूपी में अब 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग बीजेपी के मेंबर हैं। 
- यह संख्या उसकी सभी अन्य राज्य इकाइयों से ज्यादा है, इसके बावजूद, 2019 के चुनाव में बेरोकटोक जीत के लिए कोई भी उपाय छोड़ा नहीं जा रहा है। 
- यहां तक कि बीजेपी यूपी के आगामी सहकारी चुनावों को भी गंभीरता से ले रही है, ताकि 2019 तक उसकी चुनावी मशीनरी पूरी तरह से तैयार रहे।

दलितों- पिछड़ों की पॉलिटिक्स में एक और नाम एकलव्य

- यूपी बीजेपी मिशन 2019 की तैयारियों से पहले 26 फरवरी से बूथ स्तर पर 'एकलव्य' खेल उत्सव का आयोजन करने जा रही है। 
- इसकी तैयारी बीजेपी ने पिछले प्रदेश समिति के बाद ही शुरु कर दी थी, एकलव्य के नाम पर ही खेल उत्सव क्यों, क्या बीजेपी दलितों- पिछड़ों की पॉलिटिक्स में एक और नाम जोड़ने जा रही है।
- महाभारत का एकलव्य एक ऐसा प्रतिभाशाली युवक जो समाज के पिछड़े, शोषित और उपेक्षित समाज का प्रतिनिधित्व करता है, गुरुदक्षिणा में जिसका अंगूठा मांग लिया जाता है। 
-बीजेपी ने उस एकलव्य को चुना है, जिसके नाम पर बूथ स्तर पर खेल का आयोजन किया जा रहा है, खेल उत्सव में स्थानीय स्तर पर पार्टी नेताओं की मौजूदगी में ग्रामीण खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें युवा भागीदारी करेंगे।
- इसके सहारे समाज के दलित और पिछड़े वर्ग के युवाओं को पार्टी के पाले में खींचने का एक प्रयास है लेकिन बीजेपी नेता राजनीति से इंकार करते हैं. इनकी मानें तो महापुरुष महापुरुष होते हैं उनके नाम पर राजनीति नहीं होती।


6 अप्रैल को बीजेपी स्थापना दिवस

- 6 अप्रैल 2018 को भाजपा अपना 38वां स्थापना दिवस मनाएगी, इसको लेकर बीजेपी यूपी के बूथ स्तर के कार्यकताओं के नेतृत्व में झंडारोहण और जन जागरण कार्यक्रम करेगी। 
-भाजपा के यूथ विंग और पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी देंगी। 
-जहां एक दिल्ली के नए कार्यलय में भाजपा स्थापना का पहला कार्यक्रम करेगी वहीँ यूपी के सभी जिले स्तर के कार्यलय में यह कार्यक्रम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मनाएगी।


डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस

-बीजेपी अपने स्थापना दिवस छह अप्रैल से डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक राज्य में सामाजिक समरसता दिवस मनाएगी। 
-इस दौरान प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, बूथ स्तर के कार्यकर्ता घरों पर पार्टी का झंडा फहराएंगे। 
-पार्टी का झंडा लेकर जुलूस निकाला जाएगा, बूथ स्तर पर गोष्ठी आयोजित कर पार्टी के इतिहास से लोगों को रूबरू कराया जाएगा।
- इसके साथ ही अनुसूचित व पिछड़ी बस्तियों में डॉ. अंबेडकर के संबंध में भाषण, सहभोज आदि आयोजित कर समरसता का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

23 जून को बलिदान दिवस मनाएगी

- 23 जून को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में मंडल स्तर पर मनाने और सरकार की योजनाओं को जन जन तक बताएगी। 
-भाजपा यूपी के कार्यकर्ता श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के विचारों और उनके बलिदान की बाते जिले स्तर पर बताएगी।


पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बर्थडे पर सेवा दिवस

-यूपी पार्टी 2019 के चुनावी संग्राम के लिए किस तरह तैयारी कर रही है। बीजेपी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को राज्य के सभी 1,200 ब्लॉक में सुशासन दिवस मनाया। 
- पार्टी ने 2019 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए हाल में सभी ब्लॉक के लिए ‘इंचार्ज’ नियुक्त किए हैं। राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर एक पूर्णकालिक ‘विस्तारक’ नियुक्त किया गया है, जो पार्टी के जिला अध्यक्षों से अलग पूरी तरह से बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करेंगे और महासचिव (संगठन) सुनील बंसल और राज्य के नए पार्टी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को रिपोर्ट करेंगे। ये दोनों लोग यूपी बीजेपी में टॉप पर हैं।

क्या कहना है बीजेपी प्रवक्ता का

- बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की माने तो वनवासियों के लिए पहले से आरएसएस काम करते आयी है. अब उन इलाकों सरकार और संगठन ने भी काम करना शुरु कर दिया है।
-यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बताया कि उज्ज्वला, सौभाग्य और स्वच्छ भारत स्कीम के लाभार्थी मुख्य तौर पर ओबीसी और बाकी पिछड़े समुदाय से हैं, जो बीजेपी के लिए बड़ा वोट बैंक बन चुके हैं। त्रिपाठी ने कहा, ‘हम 2019 के चुनाव से पहले लाभार्थी सम्मेलन कराकर उन्हे एक प्लेटफॉर्म पर ला सकते हैं, ताकि वे पार्टी से जुड़कर हमारे के लिए वोट करने के साथ-साथ दूसरों को भी बीजेपी को वोट देने के लिए प्रेरित कर सकें।’ 
- बजट आने के बाद अब संगठन की सक्रियता भी नजर आ रही है इस कार्यक्रम में विस्तारकों को भी लगाया गया है। 
- 2018 में 6 प्रमुख कार्यक्रमों के जरिये प्रदेश के सभी बूथ तक भाजपा कार्यक्रम करेगी, 26 फरवरी से सोमवार से एकलव्य खेल उत्सव में शामिल प्रतिभागियों के सामने सरकार की उपलब्धियों को भी रखा जाएगा। 
- वहीं पार्टी के एक सीनियर नेता का कहना था कि राम मंदिर और तीन तलाक जैसे मुद्दे भी 2019 में यूपी में बीजेपी के लिए मददगार हो सकते हैं। एक और नेता के मुताबिक, एनडीए का इरादा 2019 में 73 सीटों के आंकड़े को और बेहतर बनाना है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery