नोएडा. यहां भंगेल रोड पर रविवार रात बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर बीच सड़क पर एक कारोबारी की हत्या कर दी। बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग की। इसमें कारोबारी दिवाकर कंसल (20 वर्ष) के सीने और पेट में तीन गोलियां लगीं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग पीछे हट गए। बदमाश कारोबारी से बैग छीनकर ले गए। इसमें पांच लाख रुपए थे।
- घटना रात करीब 10 बजे की है। मामले का पता चलते ही गुस्साई भीड़ ने मौके पर आई पीसीआर में तोड़फोड़ की। आग लगाने की कोशिश भी की गई।
- गुस्सा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने हाथ जोड़ लिए और पीसीआर लेकर भाग गए। थोड़ी देर बाद अधिकारी वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
- भंगेल पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर हुई वारदात, भंगेल में किराना की दुकान चलाते थे दिवाकर
- दुकान बंद कर पिता के साथ पैदल जा रहे थे घर, नोएडा में गोझा के रहने वाले थे कारोबारी
- परिजन बोले, पहले अपराधी पकड़ो तब पोस्टमार्टम होगा
Comment Now