Thursday, 22nd May 2025

बजट अभिभाषण के बीच में ही कांग्रेस विधायकों का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Mon, Feb 26, 2018 8:37 PM

भोपाल। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ ही मध्य प्रदेश के बजट सत्र की शुरुआत हो गई। विधानसभा की कार्यवाही के साथ जैसे ही राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ। वैसे ही विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया गया। उन्होंने किसानों के मुद्दों पर कागज लहराकर नारेबाजी की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लगभग 19 मिनट के अभिभाषण में करीब 10 मिनट तक शोर शराबा होता रहा।

 

-राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इधर, विधानसभा की कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए 26 फरवरी का शाम को विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा सर्वदलीय बैठक करने जा रहे हैं।

-मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का अंतिम बजट है। वित्तमंत्री जयंत मलैया 28 फरवरी को बजट पेश करेंगे। एक अनुमान के मुताबिक इस बार का बजट 2 लाख करोड़ का हो सकता है।

-राज्यपाल ने कहा, सरकार का लक्ष्य गरीबों के लिए रोटी कपड़ा और मकान देना है। सरकार नदियों के संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है। 
-भावांतर योजना किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित हुई है। 
-उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ अब तक 27 लाख महिलाओं को दिया जा चुका है। 
-उन्होंने नर्मदा सेवा यात्रा की सफलता और नदियों के संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता बताई। 
-एकात्म यात्रा का जिक्र किया, जिससे प्रदेश में सामाजिक सांस्कृतिक रूप से मजबूती आई है। 
इन विधायकों ने किया हंगामा
कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी रीवा जिले से विधायक हैं। उन्होंने आबकारी नीति को लेकर विरोध जताया। जबकि विधायक शैलेंद्र पटेल और जीतू पटवारी ने किसानों के भावांतरण के मुददे को लेकर विरोध किया।

इनका सरकार की तरफ से नरोत्तम मिश्रा और गौरी शंकर सेजवार ने जवाब दिया।

प्रदेश में दुष्कर्म के दोषी को फांसी का प्रावधान
-इसके साथ ही प्रदेश में दुष्कर्म के दोषियों को फांसी का प्रावधान करने। सीएम हेल्पलाइन में हर रोज 50 हजार शिकायतें पर अमल और प्रदेश में किसानों के उत्थान के लिए भावांतर योजना समेत कई उपलब्धियों का ब्योरा रखा गया। प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की तमाम योजनाओं की चर्चा बजट सत्र में की गई।

राज्यपाल के अभिभाषण की खास-खास बातें...

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि एमपी बिजली में आत्मनिर्भर बना। किसानों को 10 घंटे बिजली दी जा रही है।
- प्रदेश कई क्षेत्रों में तेजी से बढ़ता हुआ प्रदेश है। यह सिर्फ पड़ाव है और मंजिल नहीं। 
- हमारा मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन प्रदेश बनाने का लक्ष्य है। 
- रीवा में स्थापित अल्ट्रा सौर मेगा प्रोजेक्ट को देश के रूप में मॉडल के रूप में रखा गया है।
- नर्मदा के जल को दूरस्थ अंचल तक ले जाने के लिए कई नवाचार किए गए। 
- मध्य प्रदेश में सड़कों के नेटवर्क सुधारने के लिए व्यापक इंतजाम किए
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 3800 किलोमीटर लंबी सड़क का जाल बिछाया गया। सैकड़ों बस्तियों को मिली संपर्क सुविधा
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख गरीबों को मकान देने का लक्ष्य रखा गया है। 
- 2014 में किमी नयी सड़कों का निर्माण किया, 3266 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण किया गया. 85 नए आरओबी और पुल का निर्माण। 
- भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। 
- कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
- हमीदिया अस्पताल में नयी ओपीडी में अत्याधुनिक सुविधाओं की स्थापना की जा रही है।
- जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में सुपर स्पेशालिटी अस्पताल की स्थापना की जा रही है।
- प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी।
- प्रदेश में मेधावी बच्चों के लिए उच्च शिक्षा के लिए 55 करोड़ से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ 27 लाख बालिकाओं को मिला है। 
- मध्य प्रदेश SME प्रोत्साहन योजना से पांच लाख लोगों को रोजगार मिला है।
- सूखे से निपटने के लिए सरकार की तैयारियां पूरी, सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किए गए। 
- प्रदेश के 5223 गांवों में राशन की दुकाने खोली जा रही है, इसमें 33 प्रतिशत दुकानें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 
- लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब तक 27 लाख बेटियों को लाभ दिया जा चुका है।

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery