बड़वानी के पास कार पलटी, एक की मौत और 8 घायल
Mon, Feb 26, 2018 8:29 PM
बड़वानी। एबी रोड खुरामपुरा के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक लालू (10) पिता हीरालाल निवासी देवलपुरा की मौत हो गई अौर 8 लोग घायल हो गए। कार में छात्र और 5 अन्य लोग सवार थे। छात्र परीक्षा देने इंदौर जा रहे थे। हादसे में सभी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार मातमुर सरपंच गलसिंह हीरालाल की बताई जा रही है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पलटी हुई कार से घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन भी बड़वानी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।
Videos Gallery
Poll of the day
Photo Gallery
Comment Now