Saturday, 24th May 2025

पाक गांववालों को निशाना बनाकर हदें पार कर रहा, हमने 600 लोगों को निकाला: आर्मी

Mon, Feb 26, 2018 8:07 PM

श्रीनगर.कश्मीर के उड़ी सेक्टर में एक हफ्ते से पाकिस्तान फायरिंग कर गांववालों को निशाना बना रहा है। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया। रविवार को ब्रिगेडियर वाईएस अहलावत ने कहा कि पाकिस्तान ने कायरता की हदें पार कर दी हैं। वो बेगुनाह लोगों के घरों पर लगातार मोर्टार दाग रहे हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एलओसी से सटे गांव खाली कराए गए हैं। उन्हें उड़ी के सरकारी स्कूलों में रखा गया है। बता दें कि पाकिस्तानी की ओर से सीजफायर वॉयलेशन के चलते 10 महीनों के भीतर राजौरी में 6 आम लोगों की मौत हुई, जबकि 13 जख्मी हो चुके हैं।

 

 

 

आर्मी पोस्ट के साथ गांवों में भी गोलाबारी

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ब्रिगेडियर अहलावत ने बताया कि पाकिस्तान 19 फरवरी से लगातार एलओसी से सटे बारामूला के उड़ी सेक्टर और राजौरी जिले के कई इलाकों को निशाना बना रहा है। उड़ी सेक्टर में सेना ने 500 लोगों को गांवों से निकालकर स्कूलों में ठहराया है।
- पाक रेंजर्स गैर-प्रोफेशनल और कायरता की सारी हदें पार करते हुए सेना की पोस्ट के अलावा आम नागरिकों पर मोर्टार दाग रहे हैं। इसमें उनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है। भारतीय सेना भी इसका जवाब दे रही है। साथ ही आर्मी लोगों की सभी बुनियादी जरूरतें पूरी कर रही है।

पाकिस्तान ने क्या मुनादी कराई?

- उधर, 24 फरवरी को बाॅर्डर से सटे गांवों में पाकिस्तान ने मुनादी कराई कि भारतीय सेना सीजफायर वॉयलेशन कर रही है। इसके चलते सभी लोग गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पहुंच जाएं।

राजौरी में 6 लोग पाक फायरिंग का शिकार बने
- बता दें कि पाकिस्तानी फायरिंग में राजौरी में बीते 10 महीने में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 जख्मी हुए।
- राजौरी के डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी के मुताबिक, सीजफायर वॉयलेशन में अब तक 169 घर और 12 स्कूल तबाह हो चुके हैं। 4600 लोग गांव छोड़ चुके हैं। इलाके में 80 स्कूल बंद हैं।

एलओसी पर खून-खराबा बंद हो: अब्दुल्ला

- इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने कहा, '"जब तक कोई रास्ता नहीं निकलेगा दोनों तरफ के लोग परेशान होते रहेंगे, हमारे बहुत से जवान भी मारे जाएंगे। मेरा मानना है कि भारत सरकार को समस्या का हल निकालने के लिए आगे आना चाहिए। यही अपील मैं पाकिस्तान के पीएम से भी कहता हूं। वक्त आ गया है अब यह खून-खराबा बंद हो और शांति कायम हो।''

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery