Thursday, 22nd May 2025

Box Office : 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में खासी भीड़, इतनी हो सकती है कमाई

Sat, Feb 24, 2018 6:20 PM

सोनू के टीटू की स्वीटी' को जो शुरूआत मिली है, उससे थिएटर वालों का 'अय्यारी' गम जरूर कम हुआ होगा। फिल्म के दिन वाले शो ही 40 फीसद भरे रहे, सुबह के शो 30 फीसद भरे थे। जाहिर है भीड़ बढ़ रही है। फिल्म को खूब तारीफों वाले रिव्यू मिले हैं।

उम्मीद की जा रही थी कि इसे छह करोड़ रुपए पहले दिन मिल सकते हैं। भीड़ देखकर और माहौल से महसूस हो रहा है कि यह कमाई आसानी से संभव है। वीकेंड पर युवाओं की भीड़ जुटना तय है। 'अय्यारी' देखकर मायूस लौटे दर्शकों को इससे बेहतर 'उतारा' मिल ही नहीं सकता था।

इसके गानों की जिम्मेदारी हनी सिंह के पास है, तो ये फायदा भी इसे मिलेगा। इसके गानों में हनी सिंह पूरे रंग में हैं। इन्हें फिल्माया भी काफी तड़क-भड़क के साथ है। लंबे समय से बाद और गंभीर बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद हनी सिंह ने जोरदार वापसी की है।

बता दें कि यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें रोमांस और ब्रोमांस के बीच एक मनोरंजक लड़ाई देखने को मिल रही है। टी-सीरीज और लव फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह लीड रोल में हैं।

लव रंजन के निर्देशन में यह फिल्म बनी। इसके निर्देशक ने ही 'प्यार का पंचनामा' और 'प्यार का पंचनामा 2' बनाई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery