Thursday, 22nd May 2025

दो ट्रकों की टक्कर से लगी आग, देखते-देखते 5 मिनट में जिंदा जल गया क्लीनर

Sat, Feb 24, 2018 6:12 PM

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़). ट्रांसपोर्ट नगर के पास हाईवे में रात करीब 2.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक सामने चल रहे ट्रक से भिड़ गई। जिससे पीछे वाले ट्रक के कैबिन में आग लग गई और भीतर सो रहा क्लीनर प्रकाश विश्नोई (20) जिंदा जल गया। ड्राइवर ने जैसे-तैसे खुद को बचाया, गंभीर रुप से झुलसे ड्राइवर तेजाराम को मेडिकल हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है।

दोनों ट्रक की स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा

दोनों ट्रक एक ही ट्रांसपोर्ट कंपनी की है, जो ऊंझा से ओडिशा जा रहा था। दोनों की स्पीड करीब 80 थी। ट्रांसपोर्ट नगर के चौक के पास ब्रेकर देख पहले ड्राइवर ने ट्रक की स्पीड अचानक कम कर दी, जिससे पीछे दौड़ रही ट्रक पूरी गति से उससे टकरा गई। टक्कर से बैटरी के तारों में स्पार्किंग हुई और कैबिन में आग लग गई। इससे क्लीनर जिंदा जल गया। ड्राइवर तेजाराम झुलस गया। 
 

 

पांच मिनट में खत्म हो गई प्रकाश की जिंदगी

 


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रकों की भिड़ंत के तत्काल बाद रेडियर वाले हिस्से से आग की लपटें उठनी शुरू हुई,तो पूरी तेजी से पहले कैबिन के सामने वाले हिस्से में फैल गई। देखते ही देखते ट्रक के दोनों दरवाजे भी आग की चपेट में आए। जलकर दरवाजे को ही धक्का देकर ड्राइवर तेजा राम बाहर आया, लेकिन प्रकाश को तेज लपटों के चलते बाहर आने का मौका नहीं मिल पाया और भिड़ंत के 5 मिनट के भीतर ही प्रकाश की जिंदगी खत्म हो गई।

ट्रैफिक जवान ने दूसरा ट्रक जलने से बचाया


मौके पर तैनात ट्रैफिक जवान अमोद कुमार की सक्रियता ने सामने वाली ट्रक को भी जलने से बचा लिया। उसने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम, हाईवे पेट्रोलिंग और संजीवनी एंबुलेंस को दी। अमोद के साथ मौजूद एक अन्य ट्रैफिक जवान ने मिलकर प्रकाश को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।


डेढ़ घंटे हाईवे पर लगा जाम


हादसे और आग पर नियंत्रण के लिए दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी, दमकल गाड़ियां तेजी से आग बुझाने में लगी रही। इस दौरान हाईवे में करीब डेढ़ घंटे आवाजाही थमी रही। ब्लाक की वजह से ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर पेंड्री और भदौरिया चौक दोनों हिस्सों में गाड़ियां की कतार लगी रही। आधी रात लालबाग टीआई सुरेश ध्रुव सहित अलग-अलग पार्टियों के पुलिस जवानों ने सुबह 4 बजे तक रास्ता क्लियर किया।

ऐसी लापरवाही क्यों...?


स्पीड लिमिट 50 तय, पर कोई नहीं मानता, सालभर में भिड़ंत के 136 मामले, 23 मौतें: हाईवे में ओवर स्पीड की वजह से भिड़ंत व अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के मामले बढ़ते जा रहे है। साल 2017 में दिसंबर तक छग के बार्डर बागनदी से अंजोरा के बीच भिड़ंत के 136 मामले दर्ज किए गए है। इन सभी में पुलिस ने वजह नियंत्रण से अधिक स्पीड को ही बताया है। इन भिड़ंत में 23 मौतें हुई है, वहां 45 से अधिक लोग घायल हुए है। जांच में लापरवाही ट्रक ड्राइवर की ही सामने आई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery