बालाघाट। किसानों के ऋ ण की रकम में भुगतान और जमा राशि में अब कोई छेड़छाड़ नहीं होगी और किसानों को फसल ऋ ण के लिए अब सहकारी समितियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सहकारी बैंक उनके खातों में व्यापारियों की तरह लिमिट के रूप में राशि जमा करेगा, जिसके जरिए किसान किसी भी बैंक के एटीएम से जमा राशि निकाल सकेंगे।
यह व्यवस्था सहकारी बैंक अप्रैल माह से शुरू करने जा रहा है। इसके लिए किसानों को 15 मार्च तक रुपे कार्ड का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश के 22 लाख किसानों को इस सुविधा से जोड़कर विभाग गबन और फर्जीवाड़ा खत्म करने के लिए कदम उठा रहा है।
गड़बड़ियों पर लगेगा अंकुश
सोसायटियों में ऋ ण की रकम जमा करने और इसके वितरण में होने वाली गड़बड़ियों पर अंकुश्ा लगाने की नीयत से विभाग यह कदम उठा रहे हैं। रुपे कार्ड से किसान ऋ ण की रकम किसी भी बैंक के एटीएम से कहीं से भी निकाल सकेंगे। खाते में जमा राशि का किसान तत्काल स्टेटमेंट निकालकर बैलेंस चेक कर सकेंगे। शीघ्र सत्यापन होने से किसानों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होगी।
36 बैंकों से सीधे बढ़ेगा किसानों का लेन-देन
किसानों के रुपे कार्ड वितरण के साथ ही सुविधा को बढ़ाने के लिए विभाग ने 35 बैंकों से अनुबंध किया है। इसके जरिए किसान खाते में आने वाली राशि निकाल सकेंगे और जमा कर सकेंगे।
स्थिति आंकड़ों में
-प्रदेश के 51 जिलों में किसानों के खातों में लिमिट की तरह जमा होगी फसल ऋ ण की रकम।
-प्रदेश के 22 लाख किसानों के खाते में जमा होगी राशि।
-किसानों के खाते में जमा की जाएगी 14 हजार करोड़ की राशि।
-15 मार्च तक किसानों को किया जाएगा रुपे कार्ड का वितरण।
-35 बैंकों से जुड़ जाएंगे ऋ णी किसान।
इनका कहना है
किसानों को 15 मार्च तक रुपे कार्ड का वितरण किया जाएगा। ऐसे किसान जो नियमित ऋ ण ले रहे हैं। उनके ऋ ण की रकम अब लिमिट की तरह उनके खाते में जमा होगी, जिसे किसान एटीएम की तरह उपयोग कर किसी भी एटीएम से रुपए निकाल सकेंगे। इसके लिए 35 बैंकों से अनुबंध किया है। 22 लाख किसानों के खाते में 14 हजार करोड़ की रकम लिमिट के रूप में जमा होगी। यह व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी।
- आरके शर्मा, एमडी, अपेक्स बैंक, भोपाल
Comment Now