स्पोर्ट्स डेस्क.ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वो अपना खेल सुधारने के लिए क्रिकेट के कई महान खिलाड़ियों को देखकर उनकी तरह बैटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें उन्होंने इंडियन कैप्टन विराट कोहली का भी नाम लिया। हालांकि, विराट और स्मिथ के बीच क्रिकेट के मैदान या फिर बाहर अच्छी ट्यूनिंग नहीं है, बावजूद इसके स्मिथ अकसर विराट की तारीफ करते हैं।विराट से स्पिन खेलना सीख रहे स्मिथ....
- विराट को लेकर स्मिथ ने कहा, 'वो जैसे स्पिन को खेलते हैं, उनके हाथ कैसे मूव करते हैं और वो जिस तरह से ऑफ साइड पर बॉल खेलते हैं, ये मैं उन्हें देखकर सीखने की कोशिश कर रहा हूं।'
दो और दिग्गजों की तारीफ भी की
- स्मिथ ने विराट के साथ ही साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि ये सभी किसी न किसी कारण से दुनिया के बेस्ट बैट्समैन में से एक हैं। इन प्लेयर्स से आप कुछ न कुछ जरूर सीख सकते हैं।
Comment Now