बालासोर. भारत ने शुक्रवार को न्यूक्लियर हथियार के साथ हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का कामयाब टेस्ट किया। धनुष जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है। यह मिसाइल 350 Km तक मार कर सकती है। शुक्रवार को स्ट्रैटजिक फोर्स कमांड (SFC) ने ओडिशा तट पर नेवल शिप से इसे लॉन्च किया।
टारगेट को हिट करने में है माहिर
- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन(DRDO)के मुताबिक- मिसाइल ने कामयाबी से अपने टारगेट को हिट किया। टेस्ट के दौरान उम्मीद के मुताबिक नतीजे सामने आए।
- यह मिसाइल भारत में तैयार पृथ्वी-II का डेवलप वर्जन है।
- इस मिसाइल को इंडियन नेवी के SFC के ट्रनिंग एक्सरसाइज प्रोग्राम के दौरान बंगाल की खाड़ी के पारादीप से इसे लॉन्च किया गया।
ये हैं धनुष की खासियत
- धनुष 8.53 मीटर लंबी और 0.9 मीटर चौड़ी है।
- यह मिसाइल 500 किलो तक विस्फोटक के साथ हमला करने में सक्षम है।
- 350 km की रेंज में जमीन और समुद्र दोनों जगह से मार कर सकती है।
- यह उन पांच मिसाइलों में एक है जिन्हें DRDO ने इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेपलपमेंट प्रोग्राम के तहत तैयार किया है।
इससे पहले हुआ था पृथ्वी II का टेस्ट
ओडिशा के अब्दुल कलाम आईलैंड पर 18 जनवरी को अग्नि-5 और 6 फरवरी को अग्नि-1 का भी कामयाब टेस्ट किए जा चुके हैं।
- DRDO ने आधुनिक सिस्टम के जरिए टारगेट पर सटीक हमला करने वाली पृथ्वी II का इसी महीने कामयाब टेस्ट किया था।
- यह मिसाइल न को चकमा देकर न्यूक्लियर हथियारों के साथ हमला कर सकती है।
Comment Now