Thursday, 17th July 2025

सीएस मारपीट: केजरीवाल कैबेनिट समेत एलजी से मिले, काम में सहयोग न करने वाले अफसरों की सौंपी लिस्ट

Sat, Feb 24, 2018 4:09 AM

नई दिल्ली.दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ आप विधायकों की मारपीट के बाद दिल्ली सरकार और अफसर आमने-सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने शुक्रवार को एलजी अनिल बैजल से मुलाकात की। इस दौरान एलजी से अफसरों की शिकायत की गई। सरकार के काम-काज में सहयाेग नहीं कर रहे अफसरों की एक लिस्ट भी सौंपी गई। केजरीवाल एंड टीम ने बताया कि अफसर न तो मीटिंग में शामिल हो रहे हैं न ही फोन कॉल रिसीव कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट के बाद अफसर नाराज हैं। कुछ हड़ताल पर हैं। इनकी मांग है कि विधायकों को चीफ सेक्रेटरी से माफी मांगनी चाहिए।

 

एलजी से मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम सिसोदिया ने क्या कहा?
- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया- "हमने एलजी से मुलाकात की। उन्हें बताया गया कि दो-तीन दिनों से ना ही कोई अफसर मीटिंग में शामिल हो रहा है और ना ही फोन कॉल रिसीव कर रहा है। इससे कई मीटिंग कैंसल करनी पड़ी हैं।''
- "एलजी को हमने अफसरों की एक लिस्ट सौंपी है। वहीं, एलजी से कहा है कि वे अफसरों से बात करें। एलजी ने कहा है कि वे अफसरों से बात करेंगे और मंत्रियों के साथ काम करने, मीटिंग में आने के लिए कहेंगे।" 
- उधर, केजरीवाल ने भरोसा दिलाया है कि अफसर पहले की तरह काम करें उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं होगी, जिससे विवाद खड़ा हो।

एलजी बोलेलोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं
-एलजी अनिल बैजल ने ट्वीट कर बताया- "सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट से मिला। हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद जताया। सरकार को मैंने सुझाव दिया कि अफसरों के अविश्वास को दूर करने के लिए कदम उठाएं, जिससे कि दिल्ली प्रभावित न हो। लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है।''

आप के एक और विधायक ने धमकी दी
- उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान ने शुक्रवार को केजरीवाल की मौजूदगी में कहा कि अफसर आम आदमी के काम को रोकते हैं, चीफ सेक्रेटरी झूठे आरोप लगा रहे हैं। ऐसे अफसरों को ठोकना चाहिए।

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस
- इससे पहले सीएस मारपीट मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। इसने सीएम हाउस के घर पर कमर्चारियों से पूछताछ की। वहीं, टीम ने 21 सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग और हार्ड डिस्क जब्त कीं। इस कार्रवाई पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जज लोया की हत्या के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी?

चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट का मामला क्या है?
- सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (19 फरवरी) रात को अपने आवास पर कुछ योजनाओं पर चर्चा के लिए मीटिंग बुलाई थी। इसमें अंशु प्रकाश भी शामिल हुए। अंशु प्रकाश का आरोप है कि यहां उन पर आप के एक विज्ञापन को पास कराने का दबाव डाला गया। जब वह मना करके जाने लगे तो दो विधायकों ने उन्हें कंधे पर हाथ रखकर वहीं बैठा दिया। दोबारा उठे तो गाल पर जोर से मारा। पीठ पर भी घूंसे पड़े और गालियां दी गईं। वहीं, आप विधायकों का कहना है कि कोई हाथापाई नहीं की गई है।

- घटना के बाद 20 फरवरी को चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश का मेडिकल चेकअप हुआ। इसमें उनके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर। आम आदमी पार्टी के दो विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को अरेस्ट किया गया। बाद में इन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery