भोपाल। कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव का प्रचार थमते ही गुरुवार रात रुपए बांटने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए। बीजेपी ने मुंगावली के कांग्रेस कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह यादव की पैसे बांटते हुए फोटो जारी कर शिकायत की। वहीं कोलारस में कांग्रेसियों ने भिंड के भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। इस दौरान बीजेपी विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कांग्रेस कैंडिडेट महेन्द्र सिंह यादव का सिर फट गया। विवाद के बाद कोलारस में धारा 144 लागू की गई।
मामले में क्या हुई कार्रवाई?
- इंदार थाने में कांग्रेस कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह यादव समेत 150 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और बलवा करने का केस दर्ज हुआ। इसके अलावा कोलारस थाने में भिंड विधायक कुशवाह के ड्राइवर सौरभ जैन की शिकायत पर कांग्रेस कैंडिडेट पर एक और केस दर्ज किया गया।
- चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी क्षेत्र में मिलने पर भिंड विधायक के खिलाफ कोलारस थाने में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया।
- उधर, कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने देर रात भोपाल में एलेक्शन कमीशन ऑफिस पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह को मामले की जानकारी दी।
जब्त गाड़ी: क्या है कांग्रेस का आरोप और बीजेपी की सफाई?
- कांग्रेस का आरोप है कि प्रचार थमने के बाद भी भिंड के बीजेपी विधायक गाड़ी में 35 लाख रुपए रखकर बांट रहे थे। पुलिस ने गाड़ी तो जब्त कर ली, लेकिन पैसे छोड़ दिए। यह गाड़ी विधायक के बेटे पुष्पेंद्र के नाम पर रजिस्टर्ड है।
- भिंड़ विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि महेंद्र यादव ने खुद मेरी गाड़ी चेक की थी। उसमें उन्हें कुछ नहीं मिला। इन लोगों ने मेरी गाड़ी में तोड़-फोड़ की है। मेरे ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वायरल फोटो: क्या है बीजेपी का दावा और कांग्रेस की सफाई?
- बीजेपी का दावा है कि वायरल फोटो बहादुरपुर का है। यहां कांग्रेस कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह यादव महिला के पैर छू रहे हैं और उनका समर्थक चंद्रपाल सिंह बैस हाथ में नोट की गड्डी लेकर उसे पैसा दे रहा है। हालांकि इस फोटो की प्रमाणिकता साबित नहीं हुई है।
- मामले में कांग्रेस कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह ने भाजपा के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बौखलाहट में इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। फोटोशॉप के जरिए इस तरह की फोटो बनाई जा रही हैं।
क्या कार्रवाई चाहती हैं दो पार्टी?
- मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस कैंडीडेट प्रत्याशी की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी पर आचार संहिता का केस दर्ज कर अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
- चुनाव प्रचार खत्म होते ही कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली पहुंच गए थे। वे तुरंत मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत से मिलने उनके निवास पहुंचे। उन्होंने शिवपुरी के कलेक्टर और एसपी को हटाने के साथ ही विधायक कुशवाह को गिरफ्तार करने की मांग की।
प्रचार थमा ट्वीट वार शुरू
- कमलनाथ ने ट्वीट किया कि ''कोलारस कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र यादव व कांग्रेसजनों पर हमला व लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण। आज की कांग्रेस की जनसभा व रोड शो में उमड़े जनसैलाब व संभावित हार की बौखलाहट में करवाया गया कृत्य। तुरंत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो, घायलों का समुचित इलाज हो ताकि चुनाव निष्पक्षता से संपन्न हो।''
- उन्होंने दूसरा ट्वीट किया कि '' खतौरा, कोलारस की घटना दुर्भाग्यपूर्ण। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से इस मामले की शिकायत की और उचित कार्यवाही की मांग की।''
सागर विधायक आचार संहिता के उल्लंघन में गिरफ्तार
-चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शुक्रवार सुबह सागर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन मुंगावली में दिखाई दिए, जिसकी शिकायत कांग्रेस ने आयोग से की।
- पिपरई पुलिस ने जैन को आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुगांवली से गिरफ्तार किया। जैन का कहना है कि वे यहां मंदिर में दर्शन के लिए आए थे ना कि चुनाव प्रचार करने।
सिंधिया का पापड़ बेलते वीडियो वायरल
- चुनाव प्रचार के थमते ही कांग्रेस लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सिंधिया महिलाओं के बीच पापड़ बेलते नजर आ रहे हैं।
- दावा किया जा रहा है कि वीडियो शिवपुरी का है, जहां सिंधिया आदिवासी महिलाओं को लुभाने के लिए पापड़ बेलने लगे थे।
टीआई पर गिरी गाज
- कोलारस में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट मामले में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा पर गाज गिरी है। एसपी ने शर्मा पर कार्रवाई करते उन्हें सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
Comment Now