Sunday, 25th May 2025

कोलारस उपचुनाव : कांग्रेस बोली, हमला बीजेपी की बौखलाहट, झा बोले, कांग्रेस प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करे आयोग

Fri, Feb 23, 2018 6:50 PM

भोपाल। कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद बाद पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए भाजपा और कांग्रेस में विवाद हा़े गया। भाजपा ने मुंगावली के कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव का पैसे बांटते हुए फोटो जारी कर शिकायत की। इसके बाद कोलारस में कांग्रेसियों ने भिंड के भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव का सिर फट गया। कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने इस घटना को घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया और ट्वीट के माध्यम से इसे बीजेपी का बौखलाहट बताया।

 


- कांग्रेस का आरोप है कि प्रचार थमने के बाद भी विधायक गाड़ी में 35 लाख रुपए रखकर बांट रहे थे। पुलिस ने गाड़ी तो जब्त कर ली, लेकिन पैसे छोड़ दिए। यह गाड़ी विधायक के बेटे पुष्पेंद्र के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के बाद इलाके में धारा 144 लागू की गई है। इस मामले में इंदार थाने में कांग्रेस प्रत्याशी सहित 150 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और बलवा का केस दर्ज किया गया है।

- कोलारस थाने में भी भिंड विधायक के ड्राइवर सौरभ जैन की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी पर केस दर्ज किया गया है। वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी क्षेत्र में मिलने पर भिंड विधायक के खिलाफ कोलारस थाने में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने देर रात भोपाल में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह को पूरी स्थिति की जानकारी दी। 

घटना को लेकर कमलनाथ ने किए ट्वीट...
- कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि, कोलारस कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र यादव व कांग्रेसजनों पर हमला व लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण। आज की कांग्रेस की जनसभा व रोड शो में उमड़े जनसैलाब व संभावित हार की बौखलाहट में करवाया गया कृत्य। तुरंत दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो, घायलों का समुचित इलाज हो ताकि चुनाव निष्पक्षता से संपन्न हो।


- उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि खतौरा, कोलारस की घटना दुर्भाग्यपूर्ण... कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से इस मामले की शिकायत की.. और उचित कार्यवाही की मांग की..।


प्रभात झा बोले, कांग्रेस प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करे चुनाव आयोग
- 24 फरवरी को हाने वाले मतदान के पहले मुंगावली से कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेन्द्र यादव का नोट बांटते एक फोटो वायरल हो रहा है। बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। उधर, पूरे मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है। झा ने आयोग से मांग की है कि कांग्रेस प्रत्याशी का मतदाताओं को नोट बांटने का फोटो वायरल हो रहा है, वही कांग्रेस प्रत्याशी आचार सं

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery