Sunday, 25th May 2025

कोलारस और मुंगावली विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियाँ पूरी575 मतदान केन्द्रों पर तीन हजार से अधिक मतदान कर्मी तैनात होंगे सीएपीएफ की 18 और एसएएफ की 4 कम्पनी सुरक्षा मोर्चा सम्हालेंगी

Fri, Feb 23, 2018 6:43 PM

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उप-चुनाव में मतदान की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। उप-चुनाव के लिए मतदान 24 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। चुनाव-प्रचार आज शाम 5 बजे से थम गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने आज दोनों जिलों के कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफीसर से दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

कोलारस उप-चुनाव में 22 तथा मुंगावली में 13उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। कोलारस में सभी उम्मीदवार पुरुष तथा मुंगावली में 10 पुरुष एवं 3 महिला उम्मीदवार है। मतदान में कोलारस निर्वाचन क्षेत्र के 2 लाख 44 हजार 457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें एक लाख 30हजार 697 पुरूष, एक लाख 13 हजार 753 महिला और 7 थर्ड जेंडर शामिल है। मुंगावली में एक लाख 91 हजार 9 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें एक लाख 2 हजार 75 पुरुष, 88 हजार 933 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता है।

दोनों क्षेत्रों में सभी 575 मतदान केन्द्रों के लिए 3 हजार से अधिक मतदान-कर्मी तैनात किये गये है। मतदान दल 23 फरवरी को मतदान सामग्री लेकर पोलिंग स्टेशन रवाना होंगे। उप-चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपेट मशीन भी लगाई जायेंगी, ताकि मतदाता देख सके कि उन्होंने जो वोट दिया है वह सही है या नही, इसके लिए उन्हें 7 सेंकण्ड का समय मिलेगा।

कोलारस में केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल की 10 कम्पनी निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा का मोर्चा सम्हालेगी। मध्यप्रदेश एसएएफ की 2 कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस बल और होमगार्ड भी क्षेत्र में तैनात होंगे। मुंगावली में केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल की 8 तथा एसएएफ की 2 कम्पनी तैनात की गई हैं। यहाँ स्थानीय पुलिस बल और होमगार्ड अलग से रहेंगे।

मतदान के पहले मतदान केन्द्रों पर सुबह उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति में मॉक पोल होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने कोलारस और मुंगावली क्षेत्र के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मतदान समाप्ति के समय शाम 5 बजे से 48 घंटे पहले अर्थात आज शाम से क्षेत्र में शराब की बिक्री एवं वितरण पर रोक लगा दी गई है। शिवपुरी और अशोकनगर जिले को उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान से जोड़ने वाली बार्डर भी सील कर दी गई है। दोनों निर्वाचन क्षेत्र में माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किये जा रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery