मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उप-चुनाव के लिए 24 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान के दौरान एक्जिट पोल प्रतिबंधित रहेगा। मतदान की अवधि में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रचार, प्रकाशन अथवा अन्य तरीके से प्रसारण पर प्रतिबंध रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किये गये है।
दोनों उप-चुनाव के लिए मतदान समाप्त के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का किसी भी ओपिनियन पोल या अन्य किसी सर्वे के परिणामों का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रदर्शन कराने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
Comment Now