Saturday, 24th May 2025

बैंक को हुए नुकसान की भरपाई कैसे हो पाएगी, अगर पुख्ता प्लान है तो बताओ: नीरव मोदी से पीएनबी

Fri, Feb 23, 2018 12:32 AM

नई दिल्ली.पंजाब नेशनल बैंक ने डायमंड ज्वेलर नीरव मोदी से नुकसान की भरपाई का प्लान बताने को कहा है। बैंक ने नीरव से कहा कि ऐसा पुख्ता प्लान लेकर आओ, जिससे बैंक को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। सोर्सेस के मुताबिक, इंटरनेशनल बैंकिंग डिवीजन के जनरल मैनेजर अश्विनी वत्स ने नीरव मोदी को एक ई-मेल किया। ई-मेल में लिखा गया, "हमारे बैंक अधिकारियों के जरिए आपने गलत तरीके से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (LoUs) हासिल किए। किसी भी मौके पर हमारे बैंक की तरफ से आपकी तीन पार्टरनर फर्म्स को ये सुविधाएं नहीं दी गई थीं।" बता दें कि 11,400 करोड़ के इस बैंक फ्रॉड में नीरव मोदी मुख्य आरोपी हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक लेटर लिखकर पीएनबी से कहा था कि मामले को पब्लिक में ले जाकर आपने लोन की भरपाई के रास्ते बंद कर लिए।

 

नीरव मोदी को क्या रास्ता दिखाया बैंक ने?
- न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ई-मेल में लिखा गया है, "बैंक की सभी देनदारियां चुकाने के लिए दिए गए आपके प्रस्ताव में किसी रकम या समय सीमा का जिक्र नहीं किया गया था। हालांकि, अगर आपके पास पुख्ता प्लान हो, जिसे लागू किया जा सके तो मेल का जवाब भेजिए।"

वसूली पर क्या जवाब दिया?
- पंजाब नेशनल बैंक ने गुरुवार को कहा, "हमने 11,400 रुपए के कर्ज की वसूली के लिए जो रास्ता अपनाया है वो इस देश के कानून के मुताबिक है। हमारे पास किसी भी देनदारी की भरपाई के लिए पर्याप्त पूंजी/संपत्ति है। अब इस मामले की जांच एजेंसियां कर रही हैं और ऐसे में कोई भी खबर अगर पब्लिक में जाती है तो ये धोखाधड़ी करने वालों को सचेत करेगी और वसूली को प्रभावित करेगी।"

खत लिखकर नीरव मोदी ने कहा था- नहीं लौटाऊंगा पैसे

- बैंक फ्रॉड सामने आने के बाद नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को खत लिखकर कहा था- '"मामले को उजागर कर पीएनबी ने रिकवरी के सारे रास्ते बंद कर लिए। बैंक की जल्दबादी में मेरा ब्रांड और धंधा चौपट हो गया।'' नीरव ने पैसे नहीं लौटाने की बात खत में लिखी थी। 

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery