भोपाल । अशोकनगर कलेक्टर बीएस जामोद की जगह 2011 बैच के आईएएस अफसर वीएस चौधरी कोलसानी को नया कलेक्टर बनाया गया है। चुनाव आयोग के अनुमोदन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार देर शाम पदस्थापना आदेश जारी कर दिए।
जामोद के खिलाफ कार्रवाई मुंगावली विस क्षेत्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर की गई है। सरकार ने जामोद को मंत्रालय में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाया है। चौधरी अभी अनूपपुर में जिला पंचायत सीईओ के बतौर पदस्थ हैं। सोमवार देर रात चुनाव आयोग ने अशोकनगर कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने के आदेश दे दिए थे।
Comment Now