स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। वैसे ये नाम उसे यूं ही नहीं मिला है। इस खेल में कई कारनामे ऐसे हो चुके हैं, जिन पर भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड इंग्लैंड में बन चुका है। अगर कोई पूछे कि एक बॉल में ज्यादा से ज्यादा कितने रन बन सकते हैं, तो ज्यादातर लोगों का जवाब 7 रन होगा। लेकिन क्रिकेट हिस्ट्री में एक बार एक बॉल पर 286 रन भी बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुआ था कारनामा...
फिर यूं निकली पेड़ से बॉल
- अंपायर्स ने बॉल वापस लाने के लिए पेड़ को काटने तक का बोल दिया। लेकिन इतनी जल्दी ऐसा करना आसान नहीं था।
- आखिरकार बॉल को पेड़ से निकालने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया। बॉल को बंदूक से गोली मारकर निकाला गया।
- 'पाल-माल गजट' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इतने रन दौड़ने के दौरान बैट्समैन ने करीब छह किलोमीटर दौड़ लगाई थी।
- दरअसल जब ये कारनामा हुआ था उस वक्त एक बॉल पर मैक्सिमम रन दौड़ने की लिमिट तय नहीं थी। जिसका बैट्समैन ने भरपूर फायदा उठाया था।
- हालांकि बाद में नियमों में हुए बदलाव के मुताबिक अब एक बॉल पर बैट्समैन ज्यादा से ज्यादा सिर्फ तीन रन ही दौड़ सकता है।
Comment Now