नई दिल्ली.यहां के चीफ सेक्रेटरी (सीएस) अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों विधायकों को कोर्ट ने गुरुवार तक की ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले मेडिकल रिपोर्ट में सीएस के साथ मारपीट की बात साबित हुई है। उनके चेहरे के पास कट का निशान और सूजन पाई गई है। बता दें कि आप के आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान को गुरुवार को और विधायक प्रकाश जारवाल को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन से भी करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि केजरीवाल से पूछताछ का अभी कोई इरादा नहीं है।
अमानतुल्ला ने कहा- मैंने कुछ भी गलत नहीं किया
- न्यूज एजेंसी ने बताया कि विधायक अमानतुल्ला खान बुधवार को दिल्ली के जमिया नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने पहुंचे थे। इस दौरान अमानतुल्ला ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
- सीएस को थप्पड़ मारने के एक अन्य आरोपी आप विधायक प्रकाश जारवाल को मंगलवार देर रात उनके अंबेडकर नगर स्थित घर से अरेस्ट किया गया था।
पीएम से मिले सीएस, हाईकोर्ट का दखल से इनकार
- बुधवार को ही दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
- उधर, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में दखल देने की मांग संबंधी पिटीशन खारिज कर दी है।
कांग्रेस ने कहा- माफी मांगे दिल्ली सरकार
- वहीं, कांग्रेस लीडर्स का एक डेलिगेशन दिल्ली के एलजी से मिला। उन्होंने कहा, "(दिल्ली) सरकार को माफी मांगनी चाहिए।"
पुलिस का केजरीवाल से पूछताछ का इरादा नहीं
- नॉर्थ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने की कोई योजना नहीं है। हमने वीके जैन से बातचीत की, क्योंकि वे घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे।
- उधर, विधायक प्रकाश से सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है।
हमारे ऊपर कई गलत आरोप लगाए गए: संजय सिंह
- आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमारे ऊपर कई गलत आरोप लगाए गए हैं। नफरत इस हद तक, विधायकों के खिलाफ कार्रवाई इस हद तक कि हमारे एक विधायक सोमनाथ भारती के कुत्ते को पकड़ने के लिए 40 दिल्ली पुलिस के जवान जाते हैं।"
क्या है ये पूरा मामला?
- सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात को अपने आवास पर कुछ योजनाओं पर चर्चा के लिए मीटिंग बुलाई थी। इसमें चीफ सेक्रेटरी भी शामिल हुए। आरोप है कि इसी दौरान विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी की। उन्हें धक्का देने के साथ थप्पड़ भी मारा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया। जिसके बाद सीएस की शिकायत पर देवली विधायक प्रकाश जारवाल समेत ओखला विधायक अमानतुल्ला और अन्य विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
- उधर, आम आदमी पार्टी के काउंसलर पी चौहान ने सवाल उठाया है कि जब विधायक प्रकाश जारवाल दोपहर में पुलिस स्टेशन जाकर अपनी बात रख चुके थे तो इतनी रात उनको अरेस्ट करने की ऐसी क्या जरूरत पड़ी ? उनका कहना है कि हमारी तरफ से भी चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन उनको अब तक अरेस्ट नहीं किया गया।
विधायकों और सीएस की चार शिकायतें, एक विधायक गिरफ्तार
- दिल्ली में मंगलवार सुबह शुरू हुए नाटकीय घटनाक्रम को लेकर तीन शिकायतें पुलिस के पास और एक एससी-एसटी आयोग में दर्ज हुई। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हो चुकी थी। मंत्री इमरान हुसैन ने सचिवालय में अपने घेराव और धक्का-मुक्की के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।
- आप विधायक अजय दत्त ने पुलिस कमिश्नर को भेजी शिकायत में मुख्य सचिव पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। एक अन्य विधायक प्रकाश जारवाल ने एससी-एसटी आयोग को मुख्य सचिव के खिलाफ शिकायत भेजी है। देर रात पुलिस ने देवली विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर लिया।
आईएएस ने केजरीवाल की बैठकों का बहिष्कार किया
- मुख्य सचिव की पिटाई पर भड़के दिल्ली सचिवालय के कर्मचारियों ने मंगलवार दोपहर पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन और उनके पीएस हिमांशु सिंह काे घेर लिया। इनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई।
- आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की शिकायत पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से रिपोर्ट मांगी है। आईएएस अफसरों ने केजरीवाल के माफी मांगने तक बैठकों के बहिष्कार का एलान किया है।
- दिल्ली प्रशासनिक अधीनस्थ सेवा के अफसरों ने भी काम नहीं करने की घोषणा की है। राजस्थान के आईएएस अफसरों ने भी घटना पर विरोध जताया है।
एडवरटाइजमेंट पर है विवाद
- तीन साल पूरे होने पर दिल्ली सरकार ने अपनी उपलब्धियों का एडवरटाइजमेंट बनाया था। वीडियो एडवरटाइजमेंट में केजरीवाल कहते हैं, ‘दिल्ली में भ्रष्टाचार घटा है। बाधाएं बहुत आईं, पर आपके हक के लिए हम हर कठिनाई से लड़े। ईश्वर ने हर कदम पर साथ दिया। जब आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हैं तो ब्रह्मांड की सारी दृश्य और अदृश्य शक्तियां मदद करती हैं।’
- अफसरों ने आखिरी लाइन सर्टिफाई करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि स्टेट गर्वनमेंट के एडवरटाइजमेंट के दावों को संबंधित डिपार्टमेंट्स द्वारा सर्टिफाई करवाया जाए। यहां सवाल यह था कि आखिर ब्रह्मांड की दृश्य, अदृश्य शक्तियां किस विभाग के तहत आती हैं।
Comment Now