भोपाल.जबलपुर के बरेला में बुधवार को बेकाबू ट्रक दुकान को तोड़ता हुआ मकान में जा घुसा। हादसे में दो बच्चों सहित 8 की मौत हो गई, 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर ट्रक और ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) के वाहन को आग लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात काबू किए। घटना पर सीएम शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त किया। वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलाें को 25-25 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की।
मृतकाें की पहचान तक मुश्किल
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जबलपुर-मंडला हाईवे पर मंडला की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने पहले चाय की दुकान को चपेट में लिया, फिर दीवार तोड़ते हुए मकान में घुस गया।
- लोगों ने ट्रक और मकान के मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया। ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ मृतकों की पहचान करना तक मुश्किल हुआ, क्याेंकि उनके शव टुकड़ों में बंट गए थे।
- हादसे में दो बच्चों सहित 8 की मौत हुई, 4 गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ट्रक और टीआई के वाहन को लगाई आग
- हादसे के बाद जमा लोगों ने पुलिस के देर तक नहीं पहुंचने पर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची भीड़ ने पथराव कर दिया। ट्रक और टीआई की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू किया।
- बाद में भीड़ ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजे देने की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी, एसपी शांशिकांत शुक्ला, विधायक इंदू तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने मृतकों को 1-1 लाख और घायलों को 25-25 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की। घायलों के इलाज का सारा खर्च उठाने की बात कही।
- क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Comment Now