Thursday, 22nd May 2025

बीमार बच्चे को देखने आ रहा था घर, रास्ते में दुर्घटना में मिली मौत

Wed, Feb 21, 2018 7:53 PM

भोपाल । डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अपने डेढ़ माह के बच्चे की तबीयत खराब होने की बात सुनकर वह उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए घर लौट रहा था। हादसा परवलिया में हरियाणा पंजाब ढाबे के सामने हुआ। हेलमेट नहीं पहनने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परवलिया पुलिस के अनुसार ग्राम दोराहा सीहोर का रहने वाला हुकुम नाथ (35) निजी काम करता था। सोमवार को वह काम के सिलसिले में बाइक से विदिशा गया था। सोमवार रात करीब आठ बजे उसे घर से फोन आया कि छोटे बच्चे (डेढ़ माह) की तबीयत खराब है। इसके बाद हुकुम बाइक से घर लौट रहा था। रात करीब 11 बजे वह हरियाणा पंजाब ढाबे के सामने पहुंचा। जहां पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है।

इस कारण उसने दूसरी तरफ कच्चे रास्ते पर बाइक चलाने के लिए उतारी, लेकिन अंधेरा होने के कारण वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे हुकुम नाथ के सिर पर गंभीर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परवलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हेलमेट पहने होता तो बच सकती थी जान

परवलिया थाना प्रभारी शिवशकंर महोबिया ने नवदुनिया को बताया कि अगर हुकुम नाथ बाइक चलाते समय हेलमेट पहने होता तो संभावना थी कि वह बच जाता। दरअसल, उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट लगी थी। इधर, मृतक के रिश्तेदार रंगलाल भाटी का आरोप है कि जहां घटना हुई वहां सड़क बन रही है। यहां अंधेरा होने के कारण आए दिन हादसे होते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery