भोपाल । कोलार रोड स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र सोमवार दोपहर को छुट्टी होने के बाद से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते मंगलवार सुबह स्कूल के समक्ष जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन का तर्क है कि बच्चा छुट्टी होने के बाद सकुशल बाहर निकला है। इसके बाद वह कहां गया?यह स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी नहीं है। मंगलवार शाम जीआपी लुधियाना ने बच्चे के सकुशल उनके पास होने की सूचना भेजी है। वह उसे लेकर आ रही है।
कोलार पुलिस के मुताबिक बंजारी फेस-1 के मकान नंबर 334,में रहने वाले मानसिंह बैरवा का 17 वर्षीय पुत्र रोहित रोज मेरी स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता है। रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी वह स्कूल गया था। लेकिन दोपहर में 1ः40 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचा। दोपहर 2 बजे तक बच्चे के घर नहीं पहुंचने पर चिंतित परिजन स्कूल पहुंचे। वहां बताया गया कि रोहित छुट्टी होते ही स्कूल के बाहर चला गया था। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार रात को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया था।
'सजा मिलने से अपमानित होकर चला गया था'
रोहित के साथ ही उसका छोटे भाई अभिषेक(सातवीं), अंश (पहली) और छोटी बहन ऋषिका (नर्सरी) रोज मेरी स्कूल में ही पढ़ते हैं। रोहित के अचानक गायब होने से परिवार सदमे में था। रोहित की मां सुनीता देवी ने आरोप लगाया कि रोहित के दोस्तों से उन्होंने पूछताछ की थी। उन्होंने बताया कि होमवर्क नहीं करने पर रोहित को क्लास रूम में दो घंटे तक खड़ा रहने की सजा दी गई थी। उसे लंच भी नहीं करने दिया। इससे अपमानित होकर वह चला गया था।
प्राचार्य बोलीं-आरोप निराधार, दो दिन से गुमसुम था, दोस्त से 50 रुपए लेकर गया था
स्कूल प्राचार्य नेहा अधवार्यू ने बताया कि परिजनों के आरोप निराधार हैं। दरअसल, वह यहां अपने चाचा-चाची के साथ रहता है। इससे वह परेशान था। उसके साथी छात्रों से जानकारी मिली है कि वह दो दिन से गुमसुम था। वह घर से कुछ कपड़े भी लेकर आया था।
उसने कुछ दोस्तों से पैसे भी उधार मांगे थे। एक छात्र ने उसे 50 रुपए दिए भी हैं। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में भी वह दोस्तों के साथ स्कूल से बाहर जाता दिख रहा है। उसके दोस्तों ने बताया है कि वह बीमा कुंज बस स्टॉप से एसआर-8 रूट पर चलने वाली लो फ्लोर बस में सवार होकर गया है। साथियों को उसने हबीबगंज रेलवे स्टेशन जाने की बात भी कही थी।
हबीबगंज स्टेशन पर देखा गया था
सीएसपी हबीबगंज भूपेंद्रसिंह ने बताया कि लुधियाना रेलवे पुलिस ने रोहित बैरवा को ट्रेन में सफर करने के दौरान अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। वह उसे लेकर भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। सीएमपी ने बताया कि पुलिस स्कूल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए थे। उसमें रोहित दोपहर 1ः52 बजे स्कूल के गेट से बाहर निकला है।
इसके बाद वह किसी साधन से हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा था। दोपहर 2ः15 बजे वह रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहा था। फुटेज के आधार पर ही उसके किसी ट्रेन में बैठकर कहीं जाने की संभावना थी। उसके बारे में सभी रेलवे स्टेशनों और आसपास के जिलों की पुलिस को सूचना भेज दी गई थी।
Comment Now