Friday, 23rd May 2025

18 नंबर जर्सी पहनते हैं विराट, अब इस बड़े रिकॉर्ड से हैं सिर्फ 18 कदम दूर

Wed, Feb 21, 2018 7:35 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को सेन्चुरियन में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर दूसरे टी20 में वे 18 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो इस फॉर्मेट में उनके 2 हजार रन पूरे हो जाएंगे और ऐसा करने वाले वे पहले इंडियन और दुनिया के तीसरे बैट्समैन होंगे। 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट फिलहाल इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी हैं। विराट अपने टी20 करियर के 56 मैचों में अबतक 1982 रन बना चुके हैं। हालांकि अगर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की बात करें, तो इस मामले में विराट तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल पहले नंबर पर हैं। जो अबतक 74 मैचों में 2250 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भी न्यूजीलैंड के ही ब्रैंडन मैक्कुलम हैं। जिन्होंने 71 मैचों में 2140 रन बनाए हैं।

 

विराट कोहली (टी20 करियर)

मैच- 56
रन- 1982
बेस्ट- 90*

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery