लखनऊ. नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' (UPIS) की शुरुआत की। सबसे पहले मुकेश अंबानी ने स्पीच दी। उन्होंने कहा कि जियो यूपी में अगले 3 साल में 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी। समिट 2 दिनों तक चलेगी और इसमें दुनियाभर के 5 हजार उद्योगपति शामिल होंगे। योगी सरकार का दावा है कि इस समिट के जरिए प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान 900 एमओयू पर साइन होंगे। इस दौरान मोदी के अलावा केंद्र के 19 मंत्री स्पीच देंगे।
जियो का यूपी में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट
- मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उनका सपना जरूर पूरा होगा।
- "योगी कर्मयोगी हैं। उन्होंने मुंबई आकर मुझसे कहा था कि आपको यूपी आना है और प्रदेश को आगे लेकर जाना है। यूपी के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता।"
- "जियो का यूपी में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट है। राज्य में यह 20 हजार करोड़ का हो गया है। जियो का सबसे बड़ा बाजार यूपी में ही है। जियो 3 साल में यूपी में 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी।"
- "मैं चाहता हूं कि यूपी का हर नौजवान स्मार्ट नौजवान बने। अगले 2 महीनों में यूपी में जियो के 2 करोड़ फोन लॉन्च करेंगे। हम प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए भी काम करेंगे।"
किसने क्या कहा?
गौतम अडानी
- "अडानी ग्रुप यूपी में 6 लाख स्टोरेज में निवेश करेगा जो फूड और एग्रो के लिए होगा। एक हजार मेगावॉट की पावर यूनिट में भी हम निवेश करेंगे।"
- "आने वाले 5 सालों में 35 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। हम पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास पर काम करेंगे।"
कुमारमंगलम बिड़ला
- "यूपी में योगी जी और उनकी टीम को बहुत शुभकामनाएं। वो बहुत कम समय में अच्छे काम कर रहे हैं। सतीश महाना ने इंडस्ट्री मिनिस्टर के तौर पर बहुत अच्छा का किया है। हम यूपी में अपने विभिन्न ब्रांडों के साथ आएंगे।"
- "अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, इलेक्ट्रॉनिक, हिंडाल्को समेत कई अन्य को लेकर आएंगे। 25 हजार करोड़ का कुल निवेश करेंगे। मैं यूपी सरकार को भरोसा देता हूं कि हम हमेशा पार्टनर रहेंगे।
सुभाष चंद्रा
- "उत्तर प्रदेश एक नए प्रदेश के रूप में उभर रहा है। सभी निवेशक यहां आएं और यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएं।
- "हम यूपी में 3 हजार करोड का निवेश करना चाहते थे लेकिन योगीजी के भरोसे के बाद हम आने वाले समय में 1800 करोड़ का निवेश करेंगे।"
आनंद महिंद्रा
- महिंद्रा एंड महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, यहां हम रिजॉर्ट बनाएंगे।"
- "मेरी मां यूपी की हैं, यूपी की कहानियां सुनकर ही बड़ा हुआ हूं। आज ऐसा लग रहा है कि कई जगह घूमकर अपने घर वापस आ गया हूं। यूपी की सिर्फ राज्यों से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से तुलना की जानी चाहिए।"
यूपी में कौन कितना इन्वेस्ट करेगा?
अडानी ग्रुप- 35000 करोड़ का इन्वेस्ट करेगा।
रिलायंस ग्रुप- जियो 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।
एस्सेल ग्रुप- 18,750 करोड़ रुपये
बिड़ला ग्रुप- 25000 करोड़ रुपए का करेगा निवेश।
Comment Now