Friday, 23rd May 2025

कोहली की निगाहें अब रिचर्ड्‍स और ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर

Wed, Feb 21, 2018 12:56 AM

मल्टीमीडिया डेस्क। भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वे क्रिकेट के हर प्रारूप में ढेरों रन बना रहे हैं और मैच दर मैच रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे हैं। अब उनकी निगाहें दो महान क्रिकेटरों सर डॉन ब्रैडमैन और कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्‍स के कीर्तिमानों पर टिक गई हैं।

विराट इस दौरे पर अभी तक कुल 13 पारियों में 87 की औसत से 870 रन बना चुके हैं। उन्हें किसी एक दौरे पर 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज के लिए मात्र 130 रन और बनाने हैं।

किसी एक दौरे पर 1000 से ज्यादा रन बनाने का दुर्लभ कीर्तिमान रिचर्ड्‍स के नाम दर्ज है, जब उन्होंने 1976 में इंग्लैंड में 1045 रन बनाए थे। रिचर्ड्‍स ने चार टेस्ट मैचों में 829 रन बनाने के अलावा वनडे सीरीज में 216 रन बनाए थे।

डॉन ब्रैडमैन इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में 974 रन बना चुके हैं। उस दौरान वनडे नहीं खेले जाते थे, इसके चलते ब्रैडमैन एक दौरे पर 1000 रनों की उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाए थे।

विराट को अब यदि ब्रैडमैन की रन संख्या को पार करना है तो शेष बचे दो टी20 मैचों में उन्हें 105 रन और बनाने होंगे। यदि विराट को रिचर्ड्‍स के कीर्तिमान को तोड़ना है तो उन्हें दो मैचों में 176 रन और बनाने होंगे।

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान दौरे में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 286 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक जड़ा था। इसके बाद कोहली का बल्ला वनडे सीरीज में खूब चला और उन्होंने तीन शतकों की मदद से 558 रन बनाए। वे द. अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 26 रन बना चुके हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery