शहडोल। जिले के सिंहपुर गांव में घर में रखी अवैध पिस्टल से खेल रहे बच्चे के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रामजी शर्मा ने अपने घर में अवैध पिस्टल रखी थी, सोमवार सुबह प्रसून को वो पिस्टल मिल गई और उससे खेलने लगा। बच्चे को लगा कि वो खिलौना पिस्टल है, ट्रिगर दबाते ही गोली सीधे उसके सिर में जा घुसी। आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे जबलपुर रेफर किया गया। जहां रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
रामजी शर्मा की तीन बेटियां हैं और उन्होंने अपने बहन के बच्चे प्रसूद को गोद ले रखा था। वो बचपन से ही मामा के घर रहता था। घटना के बाद से गांव में मातम का महौल है। पुलिस भी जांच में जुट गई है कि रामजी के पास अवैध पिस्टल कहां से आई।
Comment Now