भोपाल। छतरपुर में सोमवार अलसुबह एक कैदी जिला अस्पताल से फिल्मी स्टाइल में फरार हो गया। हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी को पेट में शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। निगरानी में तैनात गार्ड को चकमा देकर वह उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस अफसरों के अनुसार कैदी की तलाश की जा रही है। पूरे मामले में जांच के बाद गार्ड पर भी कार्रवाई की जाएगी।
- मिली जानकारी अनुसार कैदी दिलीप उर्फ दुली यादव छतरपुर अस्पताल में हत्या के आरोप में जेल में बंद था। 17 फरवरी को पेट में दर्द होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कैदी की निगरानी के लिए एक गार्ड को अस्पताल में वार्ड के बाहर तैनात किया गया था।
- सोमवार अलसुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच कैदी दिलीप ने यहां तैनात गार्ड की रैकी की। इसके बाद गार्ड की जैसे ही आंख लगी कैदी ने उसकी जेब से बाइक की चाभी निकाली और अस्पताल से भाग निकला।
- जब तक गार्ड की आंख खुलती आरोपी बाइक सहित फरार हो चुका था। गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए कैदी की तलाश शुरू की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका।
- जानकारी के बाद एएसपी जयराज कुबेर, टीआई और अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कुबेर ने बताया कि कैदी को 17 तारीख को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
- अलसुबह वह गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कैदी की लापरवाही सामने आई है। जांच के दौरान अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार पूरी जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comment Now