Friday, 23rd May 2025

इस प्लेयर के घर ट्रकों से भरकर आते हैं अरबों रुपए, नोट बिछाकर सोना है पसंद

Mon, Feb 19, 2018 7:35 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.अल्टीमेट फाइटिंग के अनडिसप्यूटेड किंग फ्लॉयड मेवेदर के पास इतना पैसा कि कई बार बैंक से नोट लाने के लिए उन्हें एक ट्रक का इस्तेमाल करना पड़ता है। करीब 4 हजार करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले मेवेदर को अपने बैंक बैलेंस और कैश से बेहद प्यार है और खर्च भी ऐसे कि होश उड़ा दें। वे एक बार में खर्चे के लिए कई अरब रुपए निकालते हैं। कैश को लेकर वे इतने क्रेजी हो चुके हैं कि हर वक्त कई करोड़ का कैश अपने आसपास फैलाकर रखते हैं। सोते भी हैं नोटों पर...

 

- मेवेदर चाहे खाना खा रहे हों, कार में चल रहे हों, प्लेन मे ट्रैवल कर रहे हों या फिर बिस्तर पर हों, वे हमेशा करोड़ों रुपए का कैश आसपास रखते हैं।

- कई बार स्ट्रिप क्लबों में लाखों डॉलर हवा में उड़ाकर आ जाते हैं। उनकी इस हरकत को देख कई लोग उन्हें सनकी भी कहते हैं।

पिछले साल जीती थी 650 करोड़ की फाइट

- अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में एक भी मैच नहीं हारने वाले बॉक्सिंग लीजेंड फ्लॉयड मेवेदर अबतक 50 मैच जीत चुके हैं।
- अगस्त 2017 में मेवेदर ने सबसे महंगे मुकाबले में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सुपरस्टार कोनोर मैकग्रेगोर को हराकर 50वीं जीत दर्ज की थी।
- इस फाइट को जीतने के बाद मेवेदर को करीब 650 करोड़ रुपए (100 मिलियन डॉलर) मिले थे। वहीं इस फाइट में मेदवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर लगे थे।

2015 में जीते थे 1300 करोड़ रुपए

फ्लॉयड मेवेदर ने मैनी पैकियावो के साथ 2015 में हुई फाइट में हराकर करीब 1300 करोड़ रुपए (200 मिलियन डॉलर) जीते थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery