Saturday, 24th May 2025

रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के घर सीबीआई की रेड, 5 बैंकों का 800 करोड़ लोन नहीं चुकाने का आरोप

Mon, Feb 19, 2018 6:55 PM

कानपुर.सीबीआई ने रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ केस दर्ज किया। उन पर नियमों को ताक पर रखते हुए 5 बैंकों से 800 करोड़ कर्ज लेने और इसे नहीं चुकाने का आरोप है। इसी सिलसिले में सोमवार सुबह कोठारी के कानपुर स्थित घर पर सीबीआई अफसरों ने छापा मारा। पिछले दिनों सोशल मीडिया में कोठारी के देश छोड़ने की खबरें आई थीं। इसके बाद कोठारी ने कहा कि वे भागे नहीं हैं। रविवार को कानपुर की एक शादी में भी देखे गए।

 

 

 

कोठारी ने देश छोड़ने की खबरों को गलत बताया

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कोठारी ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक जैसे 5 नेशनलाइज्ड बैंकों से करीब 800 करोड़ का कर्ज लिया है। आरोप है कि रोटोमैक ने कर्ज नहीं चुकाया और इसके लिए बैंकों ने नियमों को ताक पर रखा।
- कोठारी के खिलाफ 600 करोड़ का बाउंस चेक देने का भी केस हो चुका है। इस मामले और बकाए को लेकर आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक को नोटिस भेजा है। जिसके बाद कोलकाता और मुंबई से आए अफसरों ने छापेमारी शुरू की।

एक हफ्ते से बंद है रोटोमैक का ऑफिस

- कानपुर के माल रोड पर स्थित रोटोमैक का ऑफिस पिछले एक हफ्ते से बंद है। 11, 356 करोड़ के पीएनबी घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के बाद सोशल मीडिया में कोठारी के देश छोड़ने की खबरें आईं।

कोठारी ने सफाई में क्या कहा?

- कोठारी ने रविवार को मीडिया के सामने आकर कहा, ''मैं देश छोड़कर कहीं नहीं भागा हूं। बैंकों से लोन लिया है लेकिन यह सही नहीं है कि मैंने लोन चुकता नहीं किया। बैंकों के साथ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में केस चल रहा है। जल्द ही इसका फैसला आएगा।'' 
- ''मैं भारत छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं। भारत से महान कोई देश नहीं। मैं कानपुर का निवासी हूं, यहीं रहता हूं और यहीं रहूंगा। हालांकि, मुझे बिजनेस के सिलसिले में विदेश जाना पड़ता है।''

क्या है पीएनबी घोटाला?

- पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले दिनों सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले के जानकारी दी थी। मुंबई की ब्रेडी हाउस ब्रांच में अंजाम दिया गया। शुरुआत 2011 से हुई। 7 साल में हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई।
- इसके मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि ग्रुप्स के मालिक मेहुल चौकसी हैं। इन दोनों ने बैंक के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery