सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर टीम इंडिया ने विराट जीत दर्ज की। इस जीत का अगर कोई सबसे बड़ा हीरो है तो वो हैं खुद कप्तान कोहली। मगर इसके बावजूद कोहली टीम और अपनी इस कामयाबी का श्रेय पत्नी अनुष्का को दे रहे हैं।
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कोहली ने कहा कि,” इस जीत का श्रेय उन लोगों को जाता है, जो मेरे बेहद करीब हैं। खासतौर पर मेरी पत्नी अनुष्का, जिनकी हौसलाअफजाई के बूते मैं सीरीज में खेलता गया। मैं इसके लिए अनुष्का का शुक्रगुजार हूं। कोहली ने कहा कि आप हमेशा टीम के सामने खुद मिसाल पेश करना चाहते हैं। मुश्किल वक्त में जब करीबी लोग आपके साथ खड़े होते हैं तो ताकत मिलती है।"
इसके अलावा कोहली ने अपने खेल को लेकर भी खुलकर बात की, उन्होंने कहा कि," बतौर खिलाड़ी मेरे पास 8-9 साल और हैं, ऐसे में मैं इस वक्त का पूरा इस्तेमाल करना चाहता हूं, इसलिए फिटनेस और खेल को जुनून की तरह लेता हूं। वहीं टीम की कप्तानी करना वाकई ईश्वर का आशीर्वाद है। ऐसे में इस जिम्मेदारी को कभी हल्के में नहीं लेता हूं और पूरे जोश के साथ मैदान में उतरता हूं।
इस सीरीज में कोहली जबरदस्त फॉर्म में दिखे और 6 मैचों की सीरीज में तीन शतकों की बदौलत 558 रन जोड़े। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आखिरी वनडे में भी कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसे। कोहली ने महज 96 गेंदों पर ताबड़तोड़ 129 रन बनाए। जो ये बताने के लिए काफी है कि क्रिकेट में उनका कद हर गुजरते दिन के साथ विराट होता जा रहा है।
वहीं साथी खिलाड़ियों की भी कोहली ने जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि, "ये दौरा काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। ऐसे में जिस तरह खिलाड़ियों ने जज्बा दिखाया, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। खासतौर पर युवा फिरकी गेंदबाजों युजवेंद्र औऱ कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से ऐसी छाप छोड़ी, जो लंबे वक्त तक याद रहेगी। ऐसे में तीन मैचों की T-20 सीरीज में भी टीम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।"
Comment Now