Thursday, 22nd May 2025

ये हैं पांच पॉप्यूलर लोकेशन, शादी से पहले करा सकते हैं प्री फोटो और वीडियो शूट

Sun, Feb 18, 2018 5:54 PM

ग्वालियर.कृति और विशाल की मैरिज 18 फरवरी को होने जा रही है। दोनों ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए न केवल प्री वेडिंग शूट कराया, बल्कि यू-ट्यूब पर बाकायदा अपने नाम से एक चैनल बनाया है। इस चैनल पर उन्होंने प्यार, इजहार से लेकर वेडिंग से जुड़े लाइव वीडियो को भी अपलोड किया हैं। इससे न केवल उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के लाइक्स मिल रहे हैं, बल्कि लोग उन्हें कमेंट कर बधाइयां दे रहे हैं।

 

यह ट्रेंड इन दिनों सोशल साइट्स और यू-ट्यूब पर जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है। अभी तक वेडिंग में केवल प्री-वेडिंग फोटो शूट कराने का ट्रेंड था, लेकिन अब इसमें नए एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। जिसमें यू-ट्यूब चैनल बनाकर सेल्फ वेडिंग प्रमोशन का कांसेप्ट जबरदस्त हिट हो रहा है। अब कपल्स के बीच केवल फोटोशूट और वीडियो कराने की डिमांड नहीं रह गई है, बल्कि न्यू जेनरेशन अब अपने फोटोग्राफर से शूट कराकर खुद अपने नाम से फोटो और वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते हैं।


यह होता है अपलोड : इसमें पहली बार मिलना, प्रपोज करना, रिंग सेरमनी से लेकर वेडिंग के प्रोग्राम जुड़े फोटो और वीडियो को अपलोड किया जाता है।

आउटिंग में होते हैं शूट

इस प्रकार के प्री-वेडिंग शूट की लोकेशन के लिए लोग अपने मुताबिक स्थान का सेलेक्शन करते हैं। जो लोग कम बजट में इस प्रकार वीडियो शूट कराते हैं वह शहर में जबकि बड़े बजट में शूट कराना चाहते हैं वह राजस्थान, गोवा में भी शूट कराते हैं।

- अब सेट का भी होता है यूज

शूटिंग पर एएसआई और पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है और इन जगहों पर कमर्शियल शूटिंग की इजाजत नहीं है। इस प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के तौर पर शहर के कुछ ऐसे स्टूडियो बाकायदा सेट लगाकर प्री-वेडिंग शूट करते हैं।

- अब नहीं दिखता यह चलन

पहले के समय में लोग शादी की रस्मों पर अधिक ध्यान देते थे लेकिन आजकल कपल्स का ध्यान प्री-वेडिंग शूट पर होता है। कपल्स अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए प्री-वेडिंग शूट करवाते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery