Saturday, 24th May 2025

सऊदी अरब में फौज तैनात करेगा PAK, यमन के सिविल वॉर की वजह से लिया फैसला

Sat, Feb 17, 2018 8:15 PM

PAK मिलिट्री चीफ बाजवा और पाकिस्तान में सऊदी अरब के अम्बेस्डर नवाफ सईद अल-मलिकी के बीच गुरुवार को बैठक में हुआ फैसला।

 

नई दिल्ली.यमन में लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध में अब पाकिस्तान भी शामिल होने वाला है। सऊदी अरब की मदद के लिए पाक यहां अपनी सेना भेजेगा। पाकिस्तान के मिलिट्री चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान में सऊदी अरब के एम्बेसडर नवाफ सईद अल-मलिकी के बीच गुरुवार को रावलपिंडी में इस सिलसिले में बैठक हुई थी। बैठक के बाद पाकिस्तान ने यमन गृहयुद्ध के निपटारे के लिए सऊदी अरब की मदद का एलान इसका एलान किया।

 

सऊदी अरब में पहले से हैं PAK के हजार सैनिक

- मीटिंग के बाद जारी बयान में कहा गया, "सऊदी अरब के साथ सुरक्षा सहयोग को जारी रखते हुए पाकिस्तानी सेना के एक दल को सऊदी अरब भेजा जा रहा है। इन्हें सऊदी अरब से बाहर तैनात नहीं किया जाएगा।' पाकिस्तान के करीब एक हजार सैनिक पहले ही ट्रेनिंग और सलाहकार की भूमिका में तैनात हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट में बताया कि नई तैनाती एक डिवीजन से काफी कम होगी और इसका पूरा ब्यौरा बाद में दिया जाएगा।

पाकिस्तान से जहाज, विमान और सैनिक की मांग

- बता दें कि सऊदी अरब यमन सिविल वॉर में शामिल होने के बाद से ही पाकिस्तान से जहाज और सेना मुहैया कराने को कहता रहा है, लेकिन पाकिस्तान इसे क्षेत्रीय विवाद बताकर सऊदी की मदद से इनकार करता रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery