Saturday, 24th May 2025

PNB फ्रॉड: बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ समेत 3 अरेस्ट, नीरव मोदी से मिलीभगत का आरोप

Sat, Feb 17, 2018 7:55 PM

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले में शनिवार को इस बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी को सीबीआई ने मुंबई से अरेस्ट कर लिया। उस पर नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को बगैर बैंक गारंटी लोन देने का आरोप है। इसके अलावा पीएनबी के सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज खरात और नीरव मोदी फर्म के ऑथराइज्ड सिग्नेटरी हेमंत भट्ट को भी अरेस्ट किया गया है। तीनों को दोपहर बाद सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

गोकुलनाथ और खरत पर क्या आरोप?

- जांच में पता चला कि मार्च 2010 से बैंक के फॉरेक्स डिपार्टमेंट में काम कर रहे डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी ने विंडो ऑपरेटर मनोज खरत नाम के साथ मिलकर नीरव की कंपनियों को फर्जी तरीके से LoU (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) दिया।

- यह हेराफेरी पकड़ में न आए, लिहाजा बैंके रिकॉर्ड में इसकी एंट्री भी नहीं की गई थी। बाद में इन्हीं जाली LoU के आधार पर एक्सिस और इलाहाबाद जैसे बैंकों की विदेशी शाखाओं ने बैंक को डॉलर में लोन दिए थे।

- इन लोन का इस्तेमाल बैंक के NOSTRO अकाउंट्स की फंडिंग के लिए किया गया था। इन एकाउंट्स से फंड को विदेश में कुछ फर्मों के पास भेजा गया, जो नीरव मोदी की कंपनी से ताल्लुक रखती थीं।

- शेट्टी पिछले साल मई में पंजाब नेशनल बैंक से डिप्टी मैनेजर के पद से रिटायर हुआ था। एफआईआर में दिए शेट्टी के पते के मुताबिक मुंबई के बोरीवली में रहता था।

LoU क्या होता है?

- ये पुराने समय की हुंडी की तरह है, जिसके जरिए गारंटी लेकर क्लाइंट को दूसरी जगहों पर बड़ी रकम हासिल करने की सुविधा दी जाती थी।

NOSTRO अकाउंट क्या होता है?

- ये विदेश में बैंक का अकाउंट होता है। इस केस में ये बैंक पीएनबी था। पीएनबी को NOSTRO Account में ही इलाहाबाद और एक्सिस की फॉरेन ब्रांच ने फेक LoUs के आधार पर फॉरेन करंसी में लोन दिया। इसके बाद ये रकम NOSTRO Account से तय विदेशी पार्टियों के अकाउंट में ट्रांसफर की गई।

शुक्रवार को क्या कार्रवाई हुई थी?

- शुक्रवार को 4 एजेंसियों ने कार्रवाई की। विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के पासपोर्ट 4 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिए।

- ईडी ने 35 और सीबीआई ने 26 जगह छापे मारे। 549 करोड़ के हीरे और ज्वैलरी जब्त की गई। अब तक 5,649 करोड़ का सामान जब्त हुआ है।

- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी 29 प्रॉपर्टी और 105 खाते अटैच किए। ईडी ने विदेशों में नीरव के स्टोर बंद रखने को कहा है। मेहुल की कंपनियों ने 2017-18 में 4,886 करोड़ रु. का फ्रॉड किया।

नीरव न्यूयॉर्क में; सरकार बोली भाग नहीं पाएगा
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरव मोदी न्यूयॉर्क में है। हालांकि, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- उसका ठिकाना पता नहीं। पर वह जहां भी होगा, वहां से भाग नहीं सकता।

- बताया जा रहा है कि नीरव अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क की एक होटल में ठहरा हुआ है। इसका एक सुइट 90 दिन के लिए बुक किया गया है। इसका एक दिन का किराया 75000 रुपए है। इसके हिसाब से 90 दिन का किराया 67.5 लाख रुपए होगा।

नीरव-मेहुल को ईडी का समन; 23 को बुलाया गया

- भगोड़े हीरा कारोबारियों को ढूंढ़ने के लिए इंटरपोल से भी मांगी मदद ईडी ने नीरव और मेहुल को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 23 फरवरी को तलब किया है। नोटिस कंपनी डायरेक्टरों को दिए गए। नीरव और परिवार का पता लगाने के लिए इंटरपोल से भी मदद मांगी है। नीरव और उसका भाई निशाल 1 जनवरी को भारत छोड़कर चले गए थे। मेहुल 4 जनवरी को गया था।

गुरुवार को छापे में क्या मिला था?

- ED ने गुरुवार को हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के 17 ठिकानों पर छापे मारकर मुंबई स्थित 6 प्रॉपर्टियां सील कर दीं। सर्च के दौरान 5100 करोड़ रुपए के स्टॉक्स, हीरे और सोने के जेवर जब्त किए गए। अब तक की कार्रवाई में 5649 करोड़ रुपए के हीरे-जवाहरात और सोना जब्त किया गया है।

नीरव 29 प्रॉपर्टी, 105 अकाउंट्स अटैच

- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नीरव मोदी की 29 प्रॉपर्टी अटैच की हैं। इनमें मुंबई के वर्ली में समुद्र महल स्थित सी-फेसिंग फ्लैट भी शामिल है। इस अपार्टमेंट में 2015 में 1.3 लाख रुपए स्क्वायर फीट के रेट पर फ्लैट बेचे गए थे। नीरव मोदी के 105 अकाउंट्स भी अटैच किए गए हैं।
- ब्लैक मनी पर नए कानूनों के तहत नीरव की विदेश में अघोषित संपत्ति को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

PNB ने दर्ज कराई है एफआईआर

- PNB देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक- इस घोटाले में उसने शुक्रवार को मेहुल चौकसी के खिलाफ सीबीआई के पास एफआईआर दर्ज कराई। यह केस गीतांजलि ग्रुप की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया और नक्षत्र के खिलाफ दर्ज कराए गए हैं। 
- सीबीआई के मुताबिक, नया केस दर्ज करने के बाद ग्रुप के 26 ठिकानों पर छापे मारे गए। पुणे, मुंबई, सूरत, जयपुर और कोयम्बटूर वो जगहें हैं, जहां रेड की गईं।

नीरव के अलावा किन पर केस?

- 280 करोड़ के फ्रॉड केस में ED ने नीरव मोदी की पत्नी एमी, भाई निशाल, मेहुल चीनूभाई चौकसी, डायमंड कंपनी के सभी पार्टनर्स, सोलर एक्सपर्ट्स, स्टेलर डायमंड और बैंक के दो अफसरों गोकुलनाथ शेट्टी (अब रिटायर्ड) और मनोज खरत के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कांग्रेस का दावा- सरकार ने भगाया
7 मई 2015: वैभव नाम के शख्स ने 7 मई 2015 को पीएमओ, ईडी, सेबी, गुजरात और महाराष्ट्र सरकार को घोटाले की जानकारी दी। 20 जुलाई 2016: दिग्विजय जडेजा ने गुजरात हाईकोर्ट में एफिडेविट दायर कर कहा कि चौकसी बैंकों के 9872 करोड़ लेकर भाग सकता है।

26 जुलाई 2016: हरि प्रसाद नाम के शख्स ने पीएमओ को चौकसी की शिकायत की थी। चौकसी के विदेश भागने की आशंका जताई गई थी।

5 सालों में बैंकों के घोटाले

पिछले 5 सालों में: 61,260 करोड़ रुपए के 8,670 घोटाले सामने आए सरकारी बैंकों में। 
2012-13 में: 6,357 करोड़ रुपए की बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा हुआ।
...और इस साल: 17,634 करोड़ के मामले अब तक सामने आ चुके हैं मौजूदा साल में।

पूर्व बैंक अफसर का दावा: एनडीए सरकार में बढ़ा घोटाला
- इलाहाबाद बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रह चुके दिनेश दुबे का दावा है कि घोटाला यूपीए सरकार के वक्त से जारी है। एनडीए सरकार में यह 10 से 50 गुना बढ़ गया। गीतांजलि जेम्स को गलत तरीके से कर्ज देने का विरोध करने पर इस्तीफा देना पड़ा था। 2013 में सरकार और आरबीआई को डिसेन्ट नोट भेजने पर आदेश मिला कि लोन देना है। वित्त सचिव ने दबाव बनाया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery