Thursday, 22nd May 2025

धूप सेंक रहे लोगों को कार ने रौंदा, 2 की मौत, लोगों ने मैनिट की 3 छात्राओं को बंधक बनाया

Fri, Feb 16, 2018 7:57 PM

भोपाल/पिपरिया। सड़क किनारे धूप सेंकने खड़े ग्रामीणों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। कार पचमढ़ी से भोपाल आ रही थी। कार में मैनिट की 3 छात्राएं और दो युवक सवार थे। ग्रामीणों को टक्कर मारने के बाद एक बिजली के खंभे से टकराते हुए पलट गई। जिससे कार सवार लोगों को भी मामूली चोट आई है।

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार सवार पांचों युवक-युवतियों को बंधक बना लिया था, जिन्हें बाद में पुलिस ने

छुड़ाया। घटना गुरुवार सुबह साढ़े 7 से 8 बजे के बीच पिपरियाबरेली मार्ग पर करीब 12 किमी दूर

पचलावरा गांव में हुई। हादसे में महेश कुमार पिता करोड़ी लाल अहिरवार उम्र 35 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए सीताराम पिता दुलारे अहिरवार 23 और हरिराम पिता मोतीलाल नामदेव 45 को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल लाते समय एक घायल हरिराम नामदेव ने तवा पुल के पास दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने बनाया बंधक 

टीआई अनूपसिंह नैन के अनुसार कार में 3 युवतियां और 2 युवक सवार थे। ये लोग पचमढ़ी की सैर करके भोपाल लौट रहे थे। कार में भोपाल के मैनिट की तीन छात्राएं रुचिका मिश्रा (23), भारती सिलावट (20) और ममता जमनाप्रसाद (23) और कार चालक पवन गिरी (26) निवासी गाजियाबाद तथा नीतीश (22) साल निवासी नोयडा को मामूली चोटें आईं हैं। कार में सवार तीनों युवतियों और दोनों युवकों को गुस्साए ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। सूचना मिलने पर आधा घंटे में पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए लोगों को छुड़ाया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery