Thursday, 22nd May 2025

आमिर का खुलासा, रीना नहीं 10 साल की लड़की थी उनका 'पहला नशा'

Thu, Feb 15, 2018 9:35 PM

मुंबई। इन दिनों नेशनल क्रश बन चुकीं प्रिया प्रकाश वारियर की हर जगह चर्चा हो रही है। ऐसे में, आमिर खान ने भी अपने फर्स्ट क्रश की का खुलासा किया है। आमिर के मुताबिक उनका पहला प्यार रीना दत्ता नहीं बल्कि कोई और थी। ये बात खुद आमिर खान ने सोशल मीडिया पर बताई है। एक वीडियो के जरिए आमिर ने बताया कि उन्हें पहली बार 10 साल की उम्र में प्यार हो गया था। टेनिस खेलने आती थी वो लड़की...

 


- आमिर के मुताबिक, टेनिस कोचिंग में करीब 40-50 बच्चों का ग्रुप था। वहीं पर एक लड़की थी, जिसे मैंने पहली बार देखा तो दंग रह गया था। वो वहां टेनिस खेलने आती थी।
- वो मेरा पहला नशा थी और मैं दिन-रात बस उसी के बारे में सोचता था। मुझे लगता था कि मैं बस हवा में उड़ रहा हूं। 
- मेरी फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के गाने की लाइन 'उड़ता ही फिरूं' इन हवाओं में कहीं भी मुझ पर बिल्कुल सटीक बैठती थी। 
प्रपोज नहीं कर पाए आमिर...
- आमिर के मुताबिक, मैं दिल ही दिल में उससे मोहब्बत करता था, लेकिन मेरी हिम्मत कभी नहीं हुई कि मैं उसे अपने दिल की बात कह सकूं। 
उसके चक्कर में मेरा टेनिस इम्प्रूव हो गया...
- वो भी मेरी हमउम्र ही थी। बेहद खूबसूरत। उसकी वजह से मेरा टेनिस काफी इम्प्रूव हो गया। खूब प्रैक्टिस करता था। पहले आता था और सबसे आखिर में जाता था। 
और शहर छोड़कर चली गई वो...
- हालांकि साल डेढ साल बाद वो और उसकी फैमिली शहर छोड़कर कहीं बाहर चली गई। वो मेरा साइलेंट लव थी, जो कभी पूरा नहीं हुआ क्योंकि मैं कभी उसे अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं कर पाया।


आगे की स्लाइड्स पर, आमिर ने घर से भागकर की थी रीना से शादी...

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery