स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2018 का मैच शेड्यूल बुधवार को जारी हो गया। पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 27 मई को होगा। इस दौरान देश के 9 मैदानों पर यह टूर्नामेंट 51 दिनों तक चलेगा। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमें टूर्नामेंट में वापसी कर रही हैं। दोनों टीमों पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर 2 साल का बैन लगा था। इस बीच राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और गुजरात लायन्स टीमें आईपीएल में नजर आई थीं। टूर्नामेंट की मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स है। 2 मैचों के वेन्यू तय नहीं...
- आईपीएल के 2 मैच किन शहरों में होंगे ये अभी तय नहीं हुआ है। ये मैच हैं एलिमिनेटर, जो कि 23 मई को खेला जाना है और दूसरा है क्वालिफायर-2 मैच जो 25 मई को शेड्यूल है। जबकि, फाइनल 27 मई को मुंबई में होगा।
नहीं बदला मैचों का टाइम
- पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि रात 8 बजे शुरू होने वाला मैच 7 बजे से खेला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले की तरह ही इस बार भी मैच शाम 4 बजे और रात 8 बजे खेले जाएंगे। 2018 के आईपीएल में 12 मैच 4 बजे और बाकी सभी मैच रात 8 बजे खेले जाएंगे। इस बार स्टार स्पोर्ट्स के पास आईपीएल के प्रसारण अधिकार हैं, पहले ये सोनी नेटवर्क के पास था।
पंजाब टीम के 2 होम ग्राउंड, इसलिए इंदौर को मिले तीन मैच
- इंदौर के होलकर स्टेडियम को लगातार दूसरे साल होम ग्राउंड बनाने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम यहां तीन मैच खेलेगी। पहला मैच 15 अप्रैल को धोनी की चेन्नई सुपर किंग से होगा। वहीं, दूसरा मैच 19 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और 23 अप्रैल को तीसरा मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होगा।
- हालांकि, पंजाब का पहला मैच बेंगलुरू में 13 अप्रैल को होगा और इसके बाद वह 14 अप्रैल को इंदौर आएगी। टीम यहां दो मैच खेलकर 20 अप्रैल को कोलकाता जाएगी और वहां मैच खेलकर वापस 21 को आएगी और फिर अंतिम मैच खेलकर 24 अप्रैल को इंदौर से रवाना होगी।
- किंग्स इलेवन की टीम में युवराज सिंह, आर. अश्विन, क्रिस गेल जैसे बड़े सितारे हैं, तो वहीं चेन्नई की टीम में धोनी, हरभजन, ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना जैसे दिग्गज नाम।
इंदौर में ये है मैचों का शेड्यूल:
मैच | कब | टीमें |
1. | 15 अप्रैल | किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स |
2. | 19 अप्रैल | किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद |
3. | 23 अप्रैल | किंग्स इलेवन पंजाब vs दिल्ली डेयरडेविल्स |
Comment Now