पोर्ट एलिजाबेथ.साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवां वनडे जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में अपनी चौथी दर्ज की और इसके साथ ही इतिहास भी रच दिया। पिछले 26 सालों में भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका में कोई वनडे सीरीज जीती है। इस सीरीज को जीतने के साथ ही भारतीय कप्तान ने खुद को अपने नाम की तरह विराट साबित कर दिया। ना केवल उनकी कप्तानी में भारत ने सीरीज जीती बल्कि टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में भी नंबर 1 बन गई। ऐसा रहा मैच...
- पांचवें वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 73 रनों से हरा दिया। मैच में रोहित शर्मा (115) ने शानदार सेन्चुरी लगाई वहीं कुलदीप यादव (57/4) ने बेहतरीन बॉलिंग की- टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने पहले तो 50 ओवरों में 274/7 रन बनाए। बाद में मेजबान टीम को 42.2 ओवर में 201 रनों पर समेट दिया।
- मैच में रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 17वीं सेन्चुरी लगाई। ये साउथ अफ्रीका में उनकी पहली सेन्चुरी रही। इसके साथ ही उन्होंने डेसमंड हेंस, जैक कैलिस और रॉस टेलर के 17 सेन्चुरी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
- छह मैचों की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 4-1 से आगे है। आखिरी मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में होगा।
टीम इंडिया बनी नंबर वन
- सीरीज के इस पांचवें वनडे को जीतकर टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन गई।
- टीम इंडिया के 122 रेटिंग प्वाइंट है और साउथ अफ्रीका 118 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरी पोजिशन पर है।
सेंट जॉर्ज में भी बदल दिया इतिहास
- इस मैच से पहले तक टीम इंडिया ने पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में पांच मैच खेले थे, और पांचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
- इन पांच मैचों में से साउथ अफ्रीका ने उसे चार बार हराया था, इसके अलावा एक मैच में केन्या ने भी हराया था।
Comment Now