वॉशिंगटन.डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के हार्ले डेविडसन बाइक पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही हुआ तो अमेरिका भी भारत से आने वाली बाइकों पर ज्यादा टैरिफ लगा सकता है। ट्रम्प ने ये भी कहा कि कस्टम ड्यूटी कम करने को लेकर उनकी हाल ही में नरेंद्र मोदी से बात भी हुई थी।
एक महान शख्स ने मुझे फोन करके कहा था
- ट्रम्प ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा।
- उन्होंने कहा, "एक महान आदमी ने हाल ही में मुझे फोन कर बताया कि हमने टैरिफ को 75% से घटाकर 50% कर दिया है। बता दें कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में फोन पर बात की थी।
- "हार्ले डेविडसन को बेचने के लिए 50 से 75 टैक्स देना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद वे हज़ारों बाइक बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या आप जानते हैं हम इसके लिए कितना टैक्स लेते हैं- कुछ भी नहीं ।"
- ट्रम्प ने इस दौरान कई देशों पर पारस्परिक टैक्स लगाने की बात कही।
- उन्होंने ये भी कहा, "मैं इस बारे में भारत को दोष नहीं दे रहा, ये सही है कि वह इस टैक्स से बच रहे हैं। लेकिन पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है।"
Comment Now