Tuesday, 15th July 2025

महाशिवरात्रि पर महाकाल में विशेष भस्मारती, रात दो बजे खुले पट

Tue, Feb 13, 2018 8:08 PM

उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार सुबह विशेष भस्मारती हुई। रात दो बजे से ही मंदिर के पट खुल गए थे और बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शन को पहुंचे। दर्शन का सिलसिला 44 घंटे तक जारी रहेगा।

पूरे दिन नंदी हॉल के पीछे बेरिकेड्स से महाकाल दर्शन होंगे। दूरदराज से आए दर्शनार्थी भगवान का जलाभिषेक कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने सभा मंडप स्थित जलद्वार के समीप जलपात्र लगाया है। इसके द्वारा भक्त महाकाल को जल अर्पित कर सकेंगे। दर्शनार्थियों को कम समय में सुगमता से दर्शन हो सकें, इसके लिए गणेश मंडप में भक्तों की चार लाइन बनाई गई हैं।

यह रहेगी दर्शन व्यवस्था

- दिव्यांग, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं के लिए प्रवेश की व्यवस्था मंदिर के भस्मारती द्वार से रहेगी।

- दिव्यांगों को हरसिद्धि मंदिर के समीप स्थित विक्रम टीले और महाराजवाड़ा स्कूल मैदान से निशुल्क व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी। आम दर्शनार्थी हरसिद्धि चौराहा से दर्शन की कतार में लगेंगे।

- कलेक्टर संकेत भोंडवे ने भक्तों से अपील की है कि श्रद्धालु दोपहर में आएं तो आसानी रहेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery