न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा को संदिग्ध पाउडर लगे लिफाफा खोलने के बाद अस्पताल में ले जाया गया है।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के सार्वजनिक सूचना विभाग के उपायुक्त सार्जेट ली जोन्स ने बताया कि वेनेसा ट्रंप को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अपने न्यूयॉर्क स्थित आवास पर ट्रंप जूनियर के लिए आए एक संदिग्ध लिफाफे को खोला था। घटना के बाद संदिग्ध लिफाफे और उस पर लगे सफेद पदार्थ की जांच की जा रही है।
अमेरिकी समय के अनुसार सुबह 10 बजे संदिग्ध लिफाफे को राष्ट्रपति के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहटन वाले घर के पते पर भेजा गया था। इस लिफाफे को वेनेसा ट्रंप ने खोला। स्थानीय अखबार के अनुसार लिफाफा खोलते ही वेनेसा को उल्टी जैसा लगने लगा और सांस लेने भी परेशानी होने लगी। सावधानी बरतते हुए मौके पर मौजूद अग्निशमन दल ने वेनेसा ट्रंप और दो अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि संदिग्ध लिफाफे पर लगा सफेद पाउडर किस चीज का बना हुआ है। लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कॉर्नस्ट्रार्ट यानी मक्के के आटे जैसा कुछ था।
पुलिस विभाग के अनुसार परीक्षण में पाउडर में कोई खतरनाक पदार्थ नही निकला, लेकिन लिफाफा भेजने वाले की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वेनेसा ने वर्ष 2005 में शादी की थी। दोनों के 5 बच्चे हैं। शादी से पहले वेनेसा एक मॉडल थीं। घटना के बाद ट्रंप के बेटे ने ट्विटर पर लिखा कि शुक्र है, आज सुबह हुई डरावनी घटना के बाद वेनेसा और मेरे बच्चे सुरक्षित हैं। कुछ लोग इस घृणित तरीके से अपने विरोधी विचारों को व्यक्त कर रहे हैं।
ट्रंप की बेटी इवांका ने ट्वीट किया कि," मैं वेनेसा के बारे में सोच रही हूं। काश मैं आज उसके साथ होती। किसी को भी इस तरह से डराना सही नहीं।"
Comment Now