कोचिन। कोचिन में स्थित शिपयार्ड में ओएनजीसी के ड्रिप शिप पर हुए धमाके में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 11 अन्य अब भी घायल हैं। फिलहाल धमाके के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार सागर भूषण नाम का यह ड्रिप शिप, शिपयार्ड में रिपेयरिंग के लिए आया था।
धमाके के बाद राहत और बचाव दल शिपयार्ड पहुंच गया है और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
Comment Now