स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में हुआ सीरीज का चौथा वनडे भले ही टीम इंडिया हार गई, लेकिन इस मैच में भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें इंडियन बन गए हैं, वहीं दुनिया में इस मामले में वे 16वें नंबर पर पहुंच गए। अजहर और गेल को छोड़ दिया पीछे...
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में विराट ने शानदार बैटिंग करते हुए 83 बॉल पर 75 रन की इनिंग खेली।
- मैच में 46वां रन बनाते ही विराट ने पूर्व कप्तान मो. अजहरुद्दीन (308 इनिंग्स में 9378 रन) को पीछे छोड़ दिया। अब वे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले 5वें इंडियन बन गए हैं।
- चौथे वनडे के बाद विराट के 206 मैचों की 198 इनिंग्स में 9423 रन हो गए हैं।
- वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले इंडियन्स में विराट से आगे अब महेंद्र सिंह धोनी (9954), राहुल द्रविड़ (10768), सौरव गांगुली(11221) और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (18426) हैं।
गेल से भी निकले आगे
- अपनी इनिंग के दौरान विराट ने अजहर को तो पीछे छोड़ा ही, इसके अलावा उन्होंने वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बैट्समैन क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया।
- गेल ने अपने वनडे करियर की 270 इनिंग्स में 9420 रन बनाए हैं। अब विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 16वें क्रिकेटर हैं।
- फिलहाल एबी डीविलियर्स सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट से आगे हैं, जिन्होंने 226 वनडे मैचों में 9541 रन बनाए हैं।
Comment Now