जम्मू. यहां के सुंजवां आर्मी कैंप पर 53 घंटे से ऑपरेशन जारी है। शनिवार तड़के आतंकियों ने आर्मी कैंप पर हमला किया था। सिक्युरिटी फोर्स ने 4 आतंकियों को मार गिराया। हमले में 5 जवान शहीद हो गए और एक सिविलियन की भी मौत हो गई। इस बीच सोमवार सुबह श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप में भी 2 आतंकियों ने AK-47 राइफल समेत कई हथियारों के साथ घुसने की कोशिश की। सुरक्षा बलों की फायरिंग में आतंकी भाग गए। फिलहाल सीआरपीएफ कैंप में भी ऑपरेशन- सर्चिंग जारी है।
- हमले की जांच के लिए एनआईए की 5 मेंबर्स की टीम जम्मू पहुंच गई। सेना को आतंकियों से मिले सबूतों की जांच की।
- आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने जम्मू पहुंचकर जायजा लिया। राज्यपाल एनएन वोहरा गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली जाकर मिले।
- क्वार्टर्स में तलाशी के दौरान एक सूबेदार, दो जवानों और एक बुजुर्ग के शव और मिले। अब तक दो सूबेदारों सहित पांच जवान शहीद हो चुके हैं। मृत मिले बुजुर्ग एक जवान के पिता थे।
- 6 जवानों समेत 12 लोग घायल भी हैं। इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित सोलंकी और मेजर अविजीत सिंह सहित 6 जवान और छह महिलाएं-बच्चे हैं।
- शनिवार को आर्मी कैंप में घुसे आतंकी सेना की वर्दी में थे। इनके पास से एके-56 राइफल, अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, काफी गोलियां और हथगोले मिले हैं।
- शनिवार रात से फायरिंग बंद है। हालांकि, अंदर और आतंकी होने की आशंका से सेना ने अभी इनकार नहीं किया है।
- इधर, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुजफ्फरपुर में कहा कि जो सैनिक तैयार करने में सेना 6-7 महीने लगाती है, उन्हें संघ 3 दिन में तैयार कर सकता है। यह हमारी क्षमता है।
- "अगर ऐसी स्थिति पैदा हो और संविधान इजाजत दे तो स्वयंसेवक मोर्चे पर जाने को तैयार हैं।"
- सूबेदार मदन लाल चौधरी
- सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर
- हवलदार हबीबुल्लाह कुरैशी
- नायक मंजूर अहमद
- लांस नायक मोहम्मद इकबाल
- लांस नायक मो. इकबाल के पिता (सिविलियन)
Comment Now