Friday, 23rd May 2025

अबू धाबी के प्रिंस ने मंच से कहा था जय सिया राम, मोदी के दौरे से पहले फिर चर्चा में आई स्पीच

Sun, Feb 11, 2018 4:34 PM

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके इस दौरे के बीच यहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयां का एक वीडियो सोशिल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे राम कथा के एक मंच पर स्पीच देने से पहले जय सिया राम का नारा लगाते नजर आ रहे हैं। मंच पर कथावचक मुरारी बापू भी बैठे नजर आ रहे हैं।

 

 

 

राम कथा में शामिल हुए क्राउन प्रिंस
- बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2016 का है। उस वक्त मुरारी बापू अपनी 780वीं राम कथा करने अबू धाबी गए थे। यह कथा 17 से 25 सितंबर तक चली थी। 
- वीडियो में नजर आ रहा है कि क्राउन प्रिंस वहां मुरारी बाबू द्वारा की जा रही राम कथा में शामिल हुए।
- उन्हें मंच पर बुलाया जाता है। वे अपने विचार साझा करें इससे पहले वे जय सिया राम का नारा लगाते हैं।

मंदिर का शिलान्यास करेंगे मोदी

- रविवार को नरेंद्र मोदी अबू धाबी में बनाए जा रहे एक मंदिर का शिलान्यास करेंगे। 
- 2015 में मोदी के यहां अपने पहले दौरे पर आए थे, तब UAE सरकार ने इस मंदिर के लिए 20 हजार स्क्वायर मीटर जमीन देने का एलान किया था।

- यहां रहने वाली हिंदू कम्युनिटी की ओर से बनाया जा रहा यह मंदिर 2020 तक पूरा होने का अनुमान है। 
- इस मंदिर की देखरेख बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) करेगी।

अबू धाबी का पहला और UAE का दूसरा मंदिर
- अबू धाबी में बनाया जा रहा यह पहला मंदिर है। अभी UAE में सिर्फ एक हिंदू मंदिर है और वह दुबई में है।

अपने देश में काफी मशहूर हैं प्रिंस नाहयान

- सेक्युलर छवि रखने वाले प्रिंस नाहयान लोगों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं।
- खाड़ी देशों में नाहयान एक ऐसे प्रिंस हैं, जिनके लगभग हरेक देश से बेहतर संबंध हैं।
- प्रिंस नाहयान का भारत के प्रति रवैया भी हमेशा अच्छा रहा है। 2017 में वे गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट भी थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery