छतरपुर। जिले के बाजना थाना इलाके के कचारी गांव में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग ललितपुर में एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे।
कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और घायलों को बाहर निकाला। चारों घायलों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। इसी वजह से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
Comment Now