Sunday, 25th May 2025

रतलाम में कृमिनाशक टेबलेट खाने से 40 स्कूली बच्चे बीमार

Fri, Feb 9, 2018 7:47 PM

रतलाम। बरबड रोड स्थित संत मीरा कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार सुबह स्कूल में बच्चों को कृमि नाशक टैबलेट दी गई। टेबलेट खाने के बाद करीब 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 17 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार हुए बच्चे छटवीं और सातवीं के हैं और उनकी उम्र 10 से 13 वर्ष बताई गई। सिविल सर्जन डॉक्टर आनंद चंदेल के अनुसार सभी बच्चों की हालत ठीक है।

विश्व कृमि दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के कई स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार बच्चों को कृमि नाशक गोलियां प्रदान करने का कार्यक्रम रखा गया था। संत मीरा कॉन्वेंट स्कूल के संचालक मंगल लोढ़ा के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे अध्यापकों ने बच्चों को गोलिया दी थी।

गोलियां खाने के बाद बच्चों को घबराहट और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। उन्हें स्कूली वाहनों से जिला अस्पताल ले जाया गया। गोलियां देते समय कोई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता साथ में नहीं था और ना ही उन्हें बताया गया कि बच्चों को गोलियां खाली पेट देना है या नहीं देना है।

 

सीविल सर्जन डॉ चंदेलकर के अनुसार बच्चों को संभवता खाली पेट गोलियां खाने से गैस्टेड की समस्या होने से उनकी तबीयत बिगड़ी है। किसी की भी बच्चे की हालत गंभीर नहीं है। सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery