Saturday, 24th May 2025

नरेंद्र मोदी यूएई समेत 3 देशों के दौरे पर आज होंगे रवाना, फिलीस्तीन जाने वाले पहले प्रधानमंत्री

Fri, Feb 9, 2018 6:36 PM

नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन खाड़ी देशों के दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वे 9 से 12 फरवरी तक फिलीस्तीन, यूएई और ओमान के नेताओं से गल्फ और वेस्ट एशियन इलाके में भारत के रिश्तों को लेकर बातचीत करेंगे। 2015 के बाद इस क्षेत्र में अपने 5वें दौरे से पहले मोदी ने कहा कि गल्फ और वेस्ट एशिया भारत की प्रॉयोरिटी में शामिल है। इन देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूती मिलेगी।

 

4 दिन में 3 देशों के नेताओं से मुलाकात

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 2015 के बाद यह 5वां मौका है जब नरेंद्र मोदी गल्फ और वेस्ट एशिया के देशों का दौरा करेंगे। मोदी 4 दिन में 3 देशों के नेताओं के मुलाकात करेंगे।

- दौरे से पहले पीएम मोदी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ''यह क्षेत्र भारत की प्रॉयोरिटी में है। हम उनसे बहुआयामी रिश्ते कायम करना चाहते हैं।''

- मोदी ने कहा कि पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री फिलीस्तीन का दौरा करेगा। इस दौरान फिलीस्तीन के विकास में भारत कैसे सहयोग कर सकता है। इस पर चर्चा के लिए वह फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से चर्चा को लेकर उत्साहित हैं।

ऐसा होगा मोदी का दौरा

- नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को फिलीस्तान का दौरा शुरू करेंगे। इससे पहले 9 फरवरी को जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह II से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 10 और 11 फरवरी को मोदी यूएई का दौरा करेंगे।

मोदी के UAE दौरे में क्या खास?

 

- मोदी ने यूएई को भारत का अहम पार्टनर बताते हुए कहा कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच इकोनॉमी, एनर्जी, सिक्युरिटी और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी मजबूती आएगी।

- इन मुद्दों पर यूएई के वाइस प्रेसिडेंट, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के अलावा क्राउन प्रिंस ऑफ अबु धाबी शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नांह्या से बातचीत होगी।

- इसके अलावा मोदी दुबई में 6th वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेंगे। इसमें भारत को गेस्ट कंट्री के तौर पर बुलाया गया है। मोदी यूएई और अरब के लीडिंग सीईओ के साथ भारत में बिजनेस और सहयोग बढ़ाने को लेकर मीटिंग करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery