भोपाल। स्कूल वैन का चालक पिछले एक हफ्ते से उसकी गाड़ी में जाने वाली आठवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। मंगलवार शाम को सब बच्चों को छोड़ने के बाद अकेली छात्रा को सुनसान इलाके में ले जाने की कोशिश करने लगा, तो छात्रा ने शोर मचाने की धमकी दी। इससे घबराकर वह बच्ची को उसके घर छोड़कर भाग गया।
अयोध्यानगर पुलिस के मुताबिक अयोध्यानगर में रहने वाली 14 साल की लड़की एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है। वह वैन से स्कूल जाती-आती है। पिछले एक हफ्ते से वैन का चालक सचिन अहिरवार लड़की को अश्लील इशारे कर रहा था। साथ ही उसका हाथ पकड़ते हुए उससे मोबाइल फोन पर बात करने को कहता था। लेकिन छात्रा खामोश थी।
मंगलवार शाम को करीब 5.30 बजे चालक ने एक-एक कर सब बच्चों को उनके घर छोड़ दिया। वैन में सिर्फ वही छात्रा रह गई थी। चालक अचानक वैन को अयोध्या नगर में बंद हो चुकी खदानों की तरफ ले जाने लगा। अनहोनी की आशंका भांपते हुए छात्रा ने वैन नहीं रोकने पर शोर मचाने की धमकी दी। इससे सचिन घबरा गया। उसने छात्रा को धमकी दी कि यदि इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद वह छात्रा को घर छोड़कर चला गया। छात्रा ने घटना के बारे में अपनी चाची को बताया। इसके बाद उसके परिजन बुधवार को बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है।
Comment Now