रीवा। सिंगरौली से चित्रकूट जा रही एक बस देर रात एक बजे ताला थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरा में खड़े ट्रक से जा टकराई। घटना में बस में बैठे 35 यात्री घायल हो गए। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 19 पी 0887 में बुजुर्ग अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए चित्रकूट जा रहे थे। इसी दौरान बस सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1004 से जा टकराई। घटना में बस में सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए। ड्राइवर के अनुसार बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए आईसीयू में रखा गया है।
Comment Now