Thursday, 22nd May 2025

बिहार इंटर एग्जाम : पहले दिन 114 नकलची पकड़े, 3 दे रहे थे दूसरे के बदले परीक्षा

Wed, Feb 7, 2018 6:43 PM

पटना.पूरे प्रदेश में मंगलवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन की परीक्षा के बाद बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्यभर में चीटिंग लेस और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई। चीटिंग कर रहे 114 से अधिक परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। जबकि सहरसा और बेगूसराय और मधुबनी में एक-एक व्यक्ति को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया।

नवादा से मिली थी क्वेश्चन पेपर वायरल की खबर

- कुछ जिलों में अभिभावकों व वीडियोग्राफरों पर भी कार्रवाई हुई है। परीक्षा पूरी सख्ती से ली गई है।

- आनंद किशोर ने बताया कि पहली पाली के दौरान नवादा से प्रश्न पत्र के लीक की सूचना मिली। लेकिन, प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है।

- नवादा के डीएम और एसपी द्वारा जांच की गई है। पहली पाली की परीक्षा 09ः45 बजे प्रारंभ होने के लगभग सवा दो घंटे बाद प्रश्न पत्र बाहर होने की बात सामने आई है।

- ऐसे में परीक्षा व्यवस्था, उसकी गोपनीयता तथा कदाचारमुक्त आयोजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। फिर भी जांच जारी है।

- इसमें किसी केन्द्र का नाम आता है तो उसे ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। कर्मी की संलिप्तता पाई गई तो उसपर केस दर्ज होगा।

 अभियान का असर : एग्जाम से पहले ली चीटिंग न करने की शपथ


 ‘नकल अब बिहार छोड़ो’ अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज में इंटर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से पूर्व परीक्षा नियंत्रक रामाशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में शपथ ली कि हम किसी भी परीक्षा में नकल नहीं करेंगे ना ही किसी को नकल करने देंगे।

परीक्षा शुरू, बदले पैटर्न से खुश दिखे परीक्षार्थी

- इंटर एग्जाम दो पालियों में ली गई। पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी और कॉमर्स के एंटरप्रेन्योरशिप सब्जेक्ट का पेपर हुआ।

- दूसरी पाली में कला के फिलोसॉफी और वोकेशनल कोर्स के अरबी हिंदी सब्जेक्ट की परीक्षा हुई।

- बायोलॉजी के लिए राज्यभर में 3 लाख 47 हजार 449 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, जबकि एंटरप्रेन्योरशिप के 39,869 परीक्षार्थी रहे।

- वहीं, फिलोसॉफी की परीक्षा में 10,610 परीक्षार्थी शामिल हुए। आरबी हिंदी में 829 परीक्षार्थी थे।

- बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा बदले पैटर्न पर ली। 50 प्रतिशत प्रश्न इसमें ऑब्जेक्टिव थे। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी खुश दिखे।

- एग्जाम सेंटर्स से निकले बच्चों ने बताया कि एग्जाम अच्छा रहा। क्वेश्चन पेपर आसान था। हालांकि कुछ परीक्षार्थियों को पेपर मुश्किल भी लगा। दूसरी पाली की परीक्षा में भी पेपर सामान्य था।

बोर्ड अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

- बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के एग्जाम सेंटर्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों की तलाशी भी ली।

- साथ ही परीक्षार्थियों से परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के बारे में भी जानकारी ली। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परीक्षा केंद्रों में 25 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। समिति के सभी निदेशों का अनुपालन किया जा रहा है। दंडाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को केंद्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया।

आज भाषा विषयों का पेपर

इंटर परीक्षा में बुधवार को पहली पाली में कला के विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा होगी। इसमें अारबी, अंग्रेजी, बांग्ला, भोजपुरी, हिन्दी, मगही, मैथिली, पर्शियन, पाली, प्राकृत, संस्कृत तथा उर्दू का पेपर होगा। दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी और वोकेशनल के फाउंडेशन की परीक्षा होगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery